नई दिल्ली: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने एक नया प्लान पेश किया है. यह ऑफर BSNL के 50Mbps ब्रॉडबैंड प्लान पर शुरू किया गया है. ऐसे में यह प्लान केवल बीएसएनएल फाइबर क्समटर्स के लिए उपलब्ध है. इस प्लान की कीमत 399 रुपये है. यह एक मासिक प्लान है और इसमें कई बढ़िया बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. यहां जानें सभी जरूरी डिटेल्स.
BSNL स्पार्क फाइबर प्लान की कीमत की बात करें तो यह 399 रुपये प्रति महीने है. इस प्लान में ब्रॉडबैंड यूजर्स को हर महीने 50Mbps की स्पीड दी जाएगी. इसके साथ ही 3300GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा. हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ, सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के फायदे भी मिलेंगे. इस प्लान की वैधता 12 महीनों तक की है. वैधता खत्म होने के बाद यानी कि 13वें महीने से 449 रुपये का प्रति महीने चार्ज लिया जाएगा.
Upgrade Your Internet Game with BSNL Spark plan!
Get 50 Mbps speed, 3300 GB high-speed data per month, unlimited voice calls, and secure browsing - all for just ₹399/month.
Fast. Reliable. Truly Indian.
Book Now! #BSNLSpark #HighSpeedBroadband #BSNLFiber #BSNL… pic.twitter.com/bEoqJ0fbs4— BSNL India (@BSNLCorporate) January 17, 2026Also Read
अगर आप इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसे एक्टिव करने के लिए BSNL के ऑफिशियल WhatsApp नंबर 1800 4444 पर HI मैसेज भेज सकते हैं.
फाइबर ब्रॉडबैंड ऑफर के अलावा, BSNL कुछ चुनिंदा मोबाइल रिचार्ज प्लान्स के साथ 0.5 जीबी एक्स्ट्रा डाटा दे रहा है. इस बेनिफिट को क्रिसमस फेस्टिवल के दौरान पेश किया गया है. हालांकि, अब इसे 31 जनवरी, 2026 तक बढ़ा दिया है. एक्स्ट्रा डाटा के लिए आपको किसी तरह का कोई हिडन चार्ज नहीं देना होगा.