Moto G06 Power India Launch: Moto G06 Power भारत में लॉन्च हो गया हैष. यह फोन 7000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. यह मीडियाटेक हेलियो जी81 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसे धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग दी गई है. इस फोन की कीमत 8,000 रुपये से कम है.
Moto G06 Power की कीमत: इस फोन को एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसकी कीमत 7,499 रुपये है. यह पैनटोन लॉरेल ओक, पैनटोन टेंड्रिल और पैनटोन टेपेस्ट्री कलर में उपलब्ध है. इसे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.
यह ड्यूल सिम पर काम करता है. साथ ही एंड्रॉइड 15 पर आधारित है. इसमें 6.88 इंच एचडी+ (720x1640 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी81 एक्स्ट्रीम प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है. इसे धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग दी गई है. ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन में 7000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है.