Anti-Scam Features: WhatsApp, Messenger, Facebook और Instagram जैसी कंपनियों की पैरेंट कंपनी मेटा ने लोगों को ऑनलाइन स्कैम से बचाने के लिए नए टूल एड किए हैं. ये फीचर खासतौर पर उन बुजुर्गों के लिए मददगार रहेगा, जो शायद यह नहीं जानते हैं कि स्कैमर्स इंटरनेट पर लोगों को कैसे ठगते हैं. चलिए जानते हैं इन सभी टूल्स के बारे में.
WhatsApp पर नए टूल: इस टूल के साथ यूजर्स को स्क्रीन पर एक चेतावनी दिखाई देगी कि कहीं वीडियो कॉल के दौरान कोई आपकी स्क्रीन को शेयर करने की कोशिश तो नहीं करता है. स्कैमर्स अक्सर बैंक डिटेल्स या वन-टाइम पासवर्ड (OTP) जैसी जरूरी जानकारी चुराने के लिए लोगों से अपनी स्क्रीन शेयर करवाने की कोशिश करते हैं. यह नई चेतावनी यूजर्स को अजनबियों के साथ अपनी स्क्रीन शेयर करने से पहले दो बार सोचने पर मजबूर करती है. इसके साथ ही एक Privacy Check फीचर भी है, जो यूजर्स को अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स का रिव्यू करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड करता है.
Messenger पर, मेटा एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो चैट में स्कैम का पता लगा सकता है. अगर आपको किसी नए व्यक्ति से कोई अजीब मैसेज मिलता है, तो ऐप आपको चेतावनी देगा. यह आपसे भी पूछेगा कि क्या आप मैसेजेज को मेटा के एआई को भेजना चाहते हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह कोई स्कैम तो नहीं है. इसे ब्लॉक और रिपोर्ट करने का ऑप्सन बी देता है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर, Security Checkup टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह लोगों को अपने अकाउंट की सिक्योरिटी सेटिंग्स का रिव्यू करने में मदद करता है. यह आपके अकाउंट को सुरक्षित बनाने के लिए पासवर्ड बदलने की सलाह भी देता है.
मेटा भारत सरकार के टेलिकॉम डिपार्टमेंट के साथ मिलकर Scam Se bachao अभियान को बढ़ा रहा है. ये कई भाषाओं में उपलब्ध हैं. इसमें कई वीडियो दिए गए हैं, जिनमें यह सिखाया गया है कि स्कैम की पहचान कैसे की जाती है और इनसे बचा कैसे जाता है.