CMF BY NOTHING Phone 2 Pro 5G Discount: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 खत्म हो चुकी है लेकिन फेस्टिव डील्स अभी भी लाइव हैं. आज भी यहां से स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है. अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां हम Nothing के एक फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं.
इस फोन को अमेजन से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इन सभी के साथ फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी. चलिए जानते हैं, इस फोन पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में.
इस फोन की कीमत 22,999 रुपये है. इसे 24% डिस्काउंट के साथ 17,470 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 847 रुपये की EMI देकर भी इसे ऑर्डर किया जा सकता है. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 16,400 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.
इस फोन में 6.77 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह IP54 रेटिंग के साथ आता है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 5जी प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल, दूसरा 50 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है, जो नथिंग ओएस 3.2 पर आधारित है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, ड्यूल सिम आदि दिए गए हैं.