नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X), जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, मंगलवार को अचानक डाउन हो गया. बड़ी संख्या में यूजर्स ने शिकायत की कि वे नई पोस्ट न तो देख पा रहे हैं और न ही कोई पोस्ट कर पा रहे हैं. टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही है और कई लोगों को लॉगिन में भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
एक्स के साथ-साथ चैटजीपीटी (ChatGPT) और म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाई (Spotify) भी कुछ समय के लिए डाउन हो गए. अचानक हुए इस तकनीकी व्यवधान ने दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स की परेशानी बढ़ा दी.
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह गड़बड़ी सभी यूजर्स को प्रभावित कर रही है या फिर केवल कुछ क्षेत्रों में ही समस्या आ रही है. कई देशों के यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इन सेवाओं के बंद होने की शिकायतें दर्ज कीं.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, समस्या का मुख्य कारण क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) नामक वेब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के सर्वर में आई बड़ी तकनीकी खामी को माना जा रहा है. क्लाउडफ्लेयर इंटरनेट पर हजारों वेबसाइटों और ऐप्स को सुरक्षा व नेटवर्किंग सेवाएं प्रदान करती है.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि क्लाउडफ्लेयर के सर्वर्स में अचानक आई दिक्कत से कई वेबसाइटें और ऐप्स एक साथ प्रभावित हो गए. हालांकि, कंपनी की ओर से विस्तृत बयान अभी सामने नहीं आया है.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस गड़बड़ी से कुल कितनी वेबसाइटें या सेवाएं प्रभावित हुई हैं. चूंकि क्लाउडफ्लेयर दुनिया की सबसे बड़ी CDN और सुरक्षा सेवा प्रदाताओं में से एक है, इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि प्रभावित प्लेटफॉर्म की संख्या काफी अधिक हो सकती है.
यूजर्स इस अचानक तकनीकी रुकावट से परेशान हैं और सोशल मीडिया पर लगातार शिकायतें कर रहे हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी सर्वर समस्याएं आमतौर पर कुछ समय में ठीक कर ली जाती हैं. उम्मीद है कि क्लाउडफ्लेयर और संबंधित कंपनियां जल्द ही सेवाओं को सामान्य कर देंगी.