menu-icon
India Daily

'1 GB डेटा एक कप चाय से भी सस्ता', PM मोदी ने Make In India का मजाक उड़ाने वालों पर कसा तंज

भारत ने तकनीक के क्षेत्र में एक नई छलांग लगाई है. अब देश उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है जिनके पास खुद का टेलीकॉम टेक्नोलॉजी स्टैक है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
pm modi
Courtesy: social media

India Mobile Congress: नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को आयोजित 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025' का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत डिजिटल क्रांति का नेतृत्व कर रहा है. उन्होंने गर्व से बताया कि भारत अब डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन के बाद दुनिया का पांचवां देश बन गया है जिसने अपना स्वदेशी टेलीकॉम टेक्नोलॉजी स्टैक विकसित किया है.

मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि 'मुझे भाषण में चाय का जिक्र करने की आदत है', और फिर जोड़ा कि आज भारत में डेटा एक कप चाय से भी सस्ता है.

'मेक-इन-इंडिया' का सपना अब हकीकत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब उन्होंने 'मेक-इन-इंडिया' की बात शुरू की थी, तब कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था. लेकिन अब भारत ने उन्हें जवाब दे दिया है. देश, जो कभी 2G के लिए तरसता था, आज लगभग हर जिले में 5G नेटवर्क पहुंचा चुका है. मोदी ने कहा कि भारत का यह परिवर्तन देश की 'टैक्स सेविंग माइंडसेट' और नीति सुधारों की बदौलत संभव हुआ है. उन्होंने बताया कि 2014 के बाद से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन छह गुना, मोबाइल फोन निर्माण 28 गुना और एक्सपोर्ट 127 गुना बढ़ा है.

'4G से 5G तक' भारत बना डिजिटल ट्रेलब्लेजर

मोदी ने बताया कि हाल ही में भारत ने पूरी तरह स्वदेशी 4G स्टैक लॉन्च किया है, जिसमें 97,500 मोबाइल टावर शामिल हैं. इनमें से 92,600 साइट्स 4G सॉफ्टवेयर स्टैक से बनी हैं जिन्हें भविष्य में 5G में अपग्रेड किया जा सकता है. भारत अब दुनिया का भरोसेमंद तकनीकी साझेदार बनने की ओर बढ़ रहा है. संचार मंत्रालय ने 'डिजिटल भारत निधि' के तहत 100% 4G सैचुरेशन नेटवर्क तैयार किया है, जो लगभग 30,000 गांवों को डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ेगा.

डेटा रेट में 98% गिरावट

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले 11 सालों में भारत में डेटा की कीमतों में 98% की गिरावट आई है. 2014 में जहां एक जीबी डेटा की कीमत ₹287 थी, वहीं अब सिर्फ ₹9 है. उन्होंने कहा कि अब भारत के पास 1.2 अरब मोबाइल उपभोक्ता हैं और 944 मिलियन ब्रॉडबैंड यूजर्स. सिंधिया ने बताया कि आज 20 देश भारत के टेलीकॉम मॉडल को अपनाने की तैयारी में हैं, जो इस क्षेत्र में भारत की नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है.

‘Innovate to Transform’ 6G और AI की ओर भारत की उड़ान

'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025' की थीम इस बार 'Innovate to Transform' रखा गया है. इस मंच पर 'भारत 6G एलायंस' ने NASSCOM और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के साथ दो महत्वपूर्ण समझौते किए हैं, जो 6G अनुसंधान और नवाचार को गति देंगे. कार्यक्रम में 150 देशों से आए प्रतिनिधियों, 400 प्रदर्शकों और करीब 1.5 लाख आगंतुकों की भागीदारी होने की उम्मीद है. इसमें इंटरनेशनल 6G संगोष्ठी, AI समिट, साइबर सिक्योरिटी समिट और ग्लोबल स्टार्टअप वर्ल्ड कप इंडिया जैसे आयोजन भी होंगे.