menu-icon
India Daily

भारत आ रहा है Lava Agni 4, 20 नवंबर को होगा लॉन्च; ₹30000 से कम हो सकती है कीमत

लावा अग्नि 4 को भारतीय मार्केट में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जो फोन को शानदार परफॉर्मेंस देने में मदद करेंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Lava Agni 4 India Daily
Courtesy: Lava

नई दिल्ली: लावा अग्नि 4 भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा. यह फोन अग्नि 3 5G का सक्सेसर होगा. इसे  अक्टूबर 2024 में देश में पेश किया गया था. इस फोन में प्रीमियम एल्यूमीनियम फ्रेम दिया गया है. इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही स्लीक ग्लास बैक पैनल भी दिया गया है. इसमें एक साइड बटन भी मौजूद होगा जो एप्पल के कैमरा कंट्रोल बटन की तरह की काम करेगा. फोन में और क्या-क्या दिया गया है, चलिए जानते हैं.

एक टिप्सटर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया है कि लावा अग्नि 4 में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा. वहीं, पिछली लीक के अनुसार, हम उम्मीद कर सकते हैं कि लावा अग्नि 4 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट से लैस होगा. इसके साथ ही LPDDR5x रैम और UFS 4 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जाएगी. 

लावा अग्नि 4 के संभावित फीचर्स:

लावा अग्नि 4 में रियर कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी अल्ट्रावाइड शूटर दिया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें एक एक्शन बटन होगा, जो एप्पल के कैमरा कंट्रोल बटन की तरह ही काम करेगा. फोन में 1.5K OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट होने की भी उम्मीद है. कंपनी ने पुष्टि कर बताया है कि इस स्मार्टफोन में एल्यूमीनियम मिडिल फ्रेम दिया गया है. 

लावा अग्नि 4 की संभावित कीमत:

लावा अग्नि 4 की संभावित कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. इसे लेकर दावा किया गया है कि यह फोन जीरो ब्लोटवेयर एक्सपीरियंस देगा. इसके साथ ही फ्री होम रिप्लेसमेंट सर्विस भी मिलेगी. 

जानें लावा अग्नि 3 के बारे में:

इस फोन की कीमत 20,999 रुपये है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 1.74 इंच का रियर टच पैनल समेत 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. यह 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300X चिपसेट से लैस है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 66W फास्ट चार्जिंग दी गई है जिसकी बैटरी 5000 एमएएच है.