नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने पे पैकेज की मंजूरी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने मस्क का 1 ट्रिलियन डॉलर का पे पैकेज मंजूर कर दिया है, जिसके बाद मस्क अपने रोबोट पार्टनर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो अपने पे पैकेज की बात से कितने खुश हैं.
इस वीडियो में, मस्क को ऑस्टिन में कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में डांस करते देखा गया है. मस्क के मूव्स से अलग उनके रोबोट के डांस की ज्यादा चर्चा है. बता दें कि वीडियो में ऑप्टिमस रोबोट मूव्स के मामले में उन्हें पीछे छोड़ता हुआ दिख रहा है. इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
Tesla’s Optimus robots outperformed their fellow robot, Elon in dancing 😂pic.twitter.com/hLBnvZSPuL
— SMX 🇺🇸 (@iam_smx) November 6, 2025Also Read
वायरल वीडियो की बात करें तो जैसे ही मस्क ने डांस करना शुरू किया, ऑप्टिमस ने भी उनके स्टेप्स को कॉपी किया. मस्क ने कहा, "दूसरी शेयरहोल्डर मीटिंग्स बोरिंग होती हैं, लेकिन हमारी वाली जबरदस्त होती है. इसे देखो- यह कमाल है." मस्क ने ह्यूमनॉइड की तरफ इशारा करते हुए कहा कि टेस्ला एक नए चैप्टर में एंट्री कर रही है. कंपनी सिर्फ कार में ही नहीं बल्कि रोबोटिक्स और AI में भी आगे बढ़ रही है.
बता दें कि टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने मस्क के लिए एक बड़े पे पैकेज को मंजूरी दे दी है जिसके साथ यह दुनिया के पहले ट्रिलियनियर बन सकते हैं. टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने 878 बिलियन डॉलर के पे पैकेज को मंजूरी दे दी. बता दें कि इस मंजूरी में नॉर्वे के सॉवरेन वेल्थ फंड समेत कुछ बड़े इन्वेस्टर्स शामिल नहीं थे. टेस्ला बोर्ड ने इस डील पर जोर दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसे मंजूरी नहीं मिली तो मस्क पीछे हट सकते हैं.
इस बड़े पेमेंट के बदले में, मस्क को अगले 10 साल में कंपनी के लिए 20 मिलियन गाड़ियां, 1 मिलियन रोबोटैक्सी, 1 मिलियन रोबोट और 400 बिलियन डॉलर का कोर प्रॉफिट कमाने जैसे बड़े काम करने हैं. यह कंपनी के लिए किसी माइलस्टोन से कम नहीं होगा.