नई दिल्ली: फोन खरीदने का हर किसी का बजट होता है, किसी का कम तो किसी का ज्यादा. अगर आप आपका बजट 80,000 रुपये तक का बजट है और आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो आप एकदम सही जगह आए हैं. भारतीय मार्केट में इस रेंज में कई फोन्स मौजूद हैं, जो कमाल के फीचर्स के साथ आता है. इस लिस्ट में गूगल पिक्सल से लेकर आईफोन 16 प्लस तक कई ऑप्शन मौजूद हैं.
आपकी कंफ्यूजन दूर करने के लिए हम कुछ अच्छे विकल्पों की लिस्ट लाए हैं, जो आपको एक अच्छा फोन खरीदने में मदद करेंगे. इस लिस्ट में कई कंपनियों के दमदार स्मार्टफोन्स शामिल हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
Pixel 10 इस साल Google की स्मार्टफोन लाइन-अप का एक दमदार विकल्प है. यह यह टेलीफोटो कैमरा वाला पहला नॉन-प्रो Pixel स्मार्टफोन है. यह दिन की रोशनी में कमाल की परफॉर्मेंस देता है. इसके साथ ही मल्टीटास्किंग के लिए टेंसर जी5 प्रोसेसर भी दिया गया है. चाहे इसका डिस्प्ले हो, डिजाइन हो, ओवरऑल कैमरा परफॉर्मेंस हो, सॉफ्टवेयर की स्मूथनेस हो और ढेर सारी AI ट्रिक्स हों, यह हर बात में शानदार है. स्टॉक और ब्लोटवेयर-फ्री सॉफ्टवेयर के लिए यह हमेशा सुर्खियों में रहता है.
Samsung की Galaxy S सीरीज को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह एक शानदार विकल्प हमेशा से माना जाता रहा है. कंपनी हर बार अपने डिजाइन को थोड़ा सा रिफ्रेश करती है और प्रोसेसर को बदल देती है, जिससे यह एक दमदार फोन बन जाता है. इसके साथ इसका कैमरा सिस्टम भी जबरदस्त है. 4 साल पुराना कैमरा हार्डवेयर पुराना जरूर है लेकिन यह अभी भी शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है. इस सेगमेंट में फोन की बैटरी भी काफी अच्छी है.
इस फोन की कैमरा परफॉर्मेंस कमाल की है. इसके साथ ही यह स्लिमर IP69-रेटेड पैकेज में आता है. यह उन कुछ स्मार्टफोन में से एक है, जो नए केस का इस्तेमाल करके मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग ऑफर करता है. इसे वैल्यू फॉर मनी भी कहा जा सकता है. इस फोन में क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले, AI ऐड-ऑन के समेत स्मूथ सॉफ्टवेयर, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिए गए हैं. इसके साथ ही 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है.
यह एक कॉम्पैक्ट पावरहाउस फोन है. Find X8 में MagSafe जैसी एक्सेसरीज मिलते हैं, जिसमें 50W वायरलेस चार्जिंग शामिल है. इसमें मैग्नेटिक केस का इस्तेमाल किया गया है. इसका कैमरा इस प्राइस प्वाइंट पर एक फ्लैगशिप फोन जैसी परफॉर्मेंस देती है.
iPhone 16 Plus का डिजाइन काफी अच्छा है. वैसे तो यह पहले जैसा ही है, लेकिन कलर्स के चलते इसे कुछ नए तरीके से देखा जा सकात है. स्टैंडर्ड iPhone 17 मॉडल में इस साल कई अपग्रेड हुए हैं, लेकिन इसमें अभी भी छोटी बैटरी है. इस फोन में अभी भी बेसिक 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसमें कई और स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध हैं.