menu-icon
India Daily

हर महीने फ्री कंटेंट देखने का मौका देगा JioHotstar! मात्र इतने का है प्लान

JioHotstar Subscription Model Plans: Reliance और Disney के JioStar ने JioCinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर JioHotstar लॉन्च किया. यह प्लेटफॉर्म फ्री कंटेंट एक्सेस और नए सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ आया है. इसमें HBO, Warner Bros, NBC, Paramount का कंटेंट मिलेगा. IPL, WPL, ICC टूर्नामेंट और 4K स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं भी होंगी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
JioHotstar Subscription Model Plans

JioHotstar Subscription Model Plans: रिलायंस इंडस्ट्रीज और वाल्ट डिज्नी कंपनी की पार्टनरशिप कंपनी JioStar ने 14 फरवरी को अपना नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च किया. इस प्लेटफॉर्म को JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय के बाद पेश किया गया है. JioStar का मकसद नए सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक एंटरटेनमेंट पहुंचाना है. इस नए मॉडल में हर महीने लिमिटेड समय के लिए फ्री कंटेंट देखने की सुविधा मिलेगी, लेकिन हॉलीवुड फिल्मों के लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा.

JioStar के डिजिटल सीईओ किरण मणि ने बताया कि इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा कंटेंट देखने का मौका देना है. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हर यूजर हमारे प्लेटफॉर्म का एक्सपीरियंस ले, चाहे वो क्रिकेट मैच हो या कोई पॉपुलर टीवी सीरीज." JioHotstar बिना किसी सब्सक्रिप्शन के कंटेंट एक्सेस करने की सुविधा देगा, जिससे  ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Disney+ Hotstar के मौजूदा ग्राहकों को क्या मिलेगा?

JioStar के एंटरटेनमेंट सीईओ केविन वाज ने भरोसा दिलाया कि Disney+ Hotstar के मौजूदा ग्राहकों के लिए कुछ भी नहीं बदलेगा. उनके मौजूदा प्लान पहले की तरह जारी रहेंगे:

  • मोबाइल प्लान: 149 रुपये (तीन महीने)

  • सुपर प्लान: 299 रुपये (तीन महीने)

  • प्रीमियम (एड-फ्री) प्लान: 349 रुपये (तीन महीने)

JioCinema यूजर्स को क्या मिलेगा?

JioCinema के Premium Subscribers को JioHotstar Premium में अपग्रेड किया जाएगा. यानी जो भी ग्राहक JioCinema Premium का इस्तेमाल कर रहे थे, उन्हें ऑटोमैटिकली JioHotstar Premium का एक्सेस मिल जाएगा.

JioHotstar के नए फीचर्स:

JioHotstar पर 4K स्ट्रीमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड फीचर्स दिए जाएंगे, जो दर्शकों के एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाएंगे. इसमें रियल-टाइम स्टैट्स ओवरले, मल्टी-एंगल व्यूइंग, स्पेशल इंटरेस्ट फीड्स आदि शामिल हैं.