JioHotstar Streaming Platform Launched: JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय से बना नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar शुक्रवार को आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गया. इसे JioStar द्वारा पेश किया गया है और यह दोनों ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स की पूरी कंटेंट लाइब्रेरी को एक साथ लाएगा. इसके अलावा, यह प्लेटफॉर्म अलग-अलग इंटरनेशनल स्टूडियो और स्ट्रीमिंग सर्विसेज का कंटेंट भी उपलब्ध कराएगा.
खास बात यह है कि JioStar ने एक फ्री टियर की भी घोषणा की है, जिससे यूजर बिना किसी शुल्क के कंटेंट का मजा ले सकेंगे. JioStar, जो कि Viacom18 और Star India के सफल विलय के बाद नवंबर 2024 में बना था, इस नए प्लेटफॉर्म को लेकर बड़े दावे कर रहा है.
1. 3 लाख घंटे का कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स:
JioStar की प्रेस रिलीज के अनुसार, JioHotstar पर यूजर्स को लगभग 3,00,000 घंटे का प्रीमियम कंटेंट मिलेगा. इसके अलावा, यह प्लेटफॉर्म लाइव स्पोर्ट्स इवेंट्स को भी कवर करेगा, जिससे गेम लवर्स के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.
2. 50 करोड़ से ज्यादा यूजर बेस:
लॉन्च के समय JioHotstar के यूजर्स की संख्या 50 करोड़ से ज्यादा होगी, क्योंकि यह पहले से ही JioCinema और Disney+ Hotstar के मौजूदा ग्राहकों को जोड़कर तैयार किया गया है. हालांकि, यह क्लियर नहीं किया गया है कि इस आंकड़े में डुप्लिकेट अकाउंट (यानी वे लोग जिनके पास दोनों प्लेटफॉर्म्स पर खाते हैं) शामिल हैं या नहीं.
3. नया लोगो और इंटरफेस:
JioHotstar को एक नया एडवांस लोगो दिया गया है, जिसमें JioHotstar के साथ एक असिमेट्रिकल सेवेन-प्वाइंट स्टार दिखाया गया है.
JioHotstar को फिलहाल फ्री में एक्सेस किया जा सकता है, यानी यूजर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के शोज, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स देख सकते हैं. हालांकि, यह क्लियर नहीं किया गया है कि कुछ प्रीमियम कंटेंट को पेवॉल को रखा जाएगा या नहीं.
कंपनी ने यह भी बताया कि जो लोग बिना विज्ञापन और हाई रेजोल्यूशन में स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, उनके लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान्स उपलब्ध होंगे.
JioCinema और Disney+ Hotstar के मौजूदा ग्राहकों को ऑटोमैटिकली JioHotstar पर माइग्रेट कर दिया जाएगा. ये यूजर पहली बार लॉगिन करने पर अपनी नई JioHotstar मेंबरशिप को सेटअप कर सकेंगे. वहीं, नए यूजर मात्र 149 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स के साथ इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं.
बता दें कि JioHotstar पर 10 भारतीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध होगा. इसके अलावा, यूजर फिल्में, वेब सीरीज, एनीमे, डॉक्यूमेंट्रीज, और लाइव स्पोर्ट्स जैसे अलग-अलग तरह के शोज का मजा ले सकेंगे. JioHotstar पर डिज्नी (Disney), NBCUniversal Peacock, Warner Bros., Discovery HBO और Paramount जैसे इंटरनेशनल स्टूडियो का कंटेंट भी शामिल किया जाएगा. इसके तहत कई इंटरनेशनल प्रीमियर भी देखने को मिलेंगे.