Diwali Photography Tips: दिवाली पर फोटोज खींचना उतना ही जरूरी हो गया है, जितना दिए जलाना. जी हां, अब घर सजाया है और खुद भी तैयार हुए हैं, तो फोटोज खींचना तो बनता ही है. हालांकि, कई बार लोग अच्छी फोटोज नहीं खींच पाते हैं और फिर फोन कैमरा को दोष देते हैं. जबकि अगर कुछ बातों पर ध्यान दें तो बेहतरीन शॉट्स कैप्चर किए जाते हैं.
कुछ टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से बेहतरीन फोटोज खींच सकते हैं. आप अपने फोन से भी आसानी से शानदार फोटोज खींच सकते हैं. आपको बस कुछ टिप्स को फॉलो करना होंगे. यहां हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं.
कैमरे का लेंस साफ करें: सबसे पहले तो आपको एक माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से फोन कैमरा लेंस को साफ करना होगा. इससे फोटो क्वालिटी पर काफी असर पड़ेगा.
लाइट का इस्तेमाल ढंग से करें: फोटो वहां क्लिक करें जहां पर रोशनी अच्छी हो. नेचुरल लाइट ज्यादा बेहतर रहेगी. सूर्योदय या सूर्यास्त के समय फोटो लेंगे तो अच्छी फोटोज आएंगी.
फोकस और एक्सपोजर कंट्रोल करें: फोकस प्वाइंट सेट करने और एक्सपोजर को एडजस्ट करने के लिए अपनी स्क्रीन पर टैप करें. सही रोशनी के लिए मैन्युअल कंट्रोल का इस्तेमाल करें.
फोन मोड के साथ इस्तेमाल करें: अलग-अलग इफेक्ट्स को कैप्चर करने के लिए पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और प्रो मोड का इस्तेमाल करें.
अलग-अलग एंगल से फोटो खींचे: सिर्फ सामने से ही नहीं बल्कि अलग-अलग एंगल से आपको फोटो खींचनी चाहिए. दिवाली पर दिए के साथ फोटोज कमाल की आएंगी, तो आपको मैक्रो शॉट की मदद लेनी चाहिए.
कैंडीड पलों को कैप्चर करें: हंसते हुए, बातचीत करते हुए, लोगों के साथ पटाखे जलाते हुए फोटो खींचें. इस तरह की फोटोज काफी अच्छा रिजल्ट देती हैं.
फोटो को एडिट करें: फोटोज को एडिट करते समय उसके कलर, कांट्रास्ट आदि को एडजस्ट किया जा सकता है.