menu-icon
India Daily
share--v1

iQOO Neo 9 Pro India Launch: आज लॉन्च होगा मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन, डिस्प्ले के मामले में जबरदस्त

iQOO Neo 9 Pro India Launch: आज भारतीय मार्केट में iQOO का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का डिजाइन और डिस्प्ले कमाल का हो सकता है. 

auth-image
India Daily Live
iQOO Neo 9 Pro India Launch

iQOO Neo 9 Pro India Launch: आज Vivo का सब-ब्रांड iQOO एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन का इंतजार काफी समय से हो रहा है. iQOO Neo 9 Pro की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं. लीक्स के अनुसार, iQOO Neo 9 Pro को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. पहली वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा जिसकी कीमत 35,000 रुपये हो सकती है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 40,000 रुपये हो सकती है. चलिए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स.

iQOO Neo 9 Pro के संभावित फीचर्स: इस फोन में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1.5K (1260 x 2800 पिक्सल) होने की उम्मीद है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स हो सकती है. वहीं, रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है. फोन में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है. इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है. इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. 

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा. वहीं, दूसरा 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा हो सकता है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिए जाने की संभावना है. बैटरी की बात करें तो इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. इसमें 5160mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा जो ओरिजिन ओएस 4 पर आधारित हो सकता है. 

iQOO Neo 9 Pro की प्री-बुकिंग: इस फोन को आप 1,000 रुपये देकर प्री-बुक भी कर सकते हैं. प्री-बुक करने पर फोन के साथ 2 साल की गारंटी दी जाएगी. ध्यान रहे प्री-बुकिंग स्टॉक लिमिटेड है और यह फर्स्ट कम और फर्स्ट बेसिस पर उपलब्ध होगा. बता दें कि 1,000 रुपये को फाइनल पेमेंट में एडजस्ट कर दिया जाएगा.