नई दिल्ली: iPhone 17 के लॉन्च के बाद से ही आईफोन 18 सीरीज के लीक्स सामने आ गए हैं. इस सीरीज का इंतजार जो लोग कर रहे हैं, उनके लिए हम इसके लीक्स की जानकारी लाए हैं. इस नई सीरीज को साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है. वीबो पर एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि इस बार कई नए बदलाव हो सकते हैं. कहा गया है कि कंपनी इस बार फोल्डेबल फोन भी लॉन्च कर सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल का पहला फोल्डेबल फोन iPhone 18 सीरीज के तहत लॉन्च किया जा सकता है. सिर्फ यही नहीं, आईफोन मॉडल के नई जनरेशन में 2nm चिपसेट दिया जा सकता है. स्टैंडर्ड मॉडल की बात करें तो यह 2nm A20 चिपसेट से लैस होगा. वहीं, इसके प्रो मॉडल में हॉरिजॉन्टल फोल्डिंग वाला आईफोन वेरिएंट भी शामिल होगा. इसमें ज्यादा पावरफुल ए20 प्रो प्रोसेसर दिया जा सकता है.
एप्पल का नया फोल्डेबल फोन iPhone 18 Fold हो सकता है. यह कंपनी का पहला फोल्डिंग फोन होगा. लोग काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डिवाइस में मिनिमल क्रीज डिजाइन पर फोकस किया जाएगा. इसे आईफोन फोल्ड कहा जा सकता है. इस फोन में एलटीपीओ+ फ्लेक्सिबल ओएलईडी डिस्प्ले फॉर्मेट दिया जा सकता है. इसके साथ अनफोल्डेड साइज का अंदाजा लगाया जा सकता है. माना जा रहा है कि यह आईपैड मिनी के बराबर हो सकता है.
मौजूदा iPhone 17 सीरीज में A19 और A19 प्रो चिपसेट दिया जा सकता है. यह 3nm प्रोसेस का इस्तेमाल करते हैं. इस सीरीज के तहत iPhone 18, iPhone 18 Pro, और iPhone 18 Pro Max लॉन्च किया जा सकता है. ये सभी 2nm आर्किटेक्चर पर आधारित होंगे.
Apple के नेक्स्ट-जेनरेशन स्मार्टफोन को साल 2026 में लॉन्च किए जाने की खबर है. हर साल एप्पल सितंबर महीने में ही अपनी नई सीरीज लॉन्च करता है. हालांकि, नए फॉर्म फैक्टर वाला iPhone 2026 और 2028 के बीच कभी भी लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन को लेकर समय-समय पर कई लीक्स सामने आते रहेंगे और हम आपको इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराते रहेंगे.