menu-icon
India Daily
share--v1

लॉन्च से पहले सामने आई iPhone 16 सीरीज की कीमत, क्या होगा आपके बजट में

iPhone 16 Series Price Leak: iPhone 16 सीरीज को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में 4 फोन्स शामिल होंगे. फीचर्स तो लीक हुए ही हैं और अब ही इनकी कीमत भी लीक हो गई है. इनकी कीमत 799 डॉलर यानी करीब 66,300 रुपये से् शुरू हो सकती है. यह कीमत 1,199 डॉलर यानी करीब 99,500 रुपये तक जाती है. 

auth-image
India Daily Live
iPhone 16 Series Price Leak
Courtesy: Canva

iPhone 16 Series Price Leak: Apple अगले हफ्ते अपने इवेंट को आयोजित करने जा रहा है. इस इवेंट का नाम It’s Glowtime होगा. यह इवेंट 9 सितंबर, 2024 को रात 10:30 बजे (IST) आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट के दौरान नेक्स्ट-जेनरेशन iPhone लाइनअप लॉन्च किया जाएगा. कंपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च करेगी जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं.

iPhone 16 सीरीज के अलावा भी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे. लेकिन सबसे ज्यादा लीक्स iPhone 16 सीरीज के ही आ रहे हैं. इसके फीचर्स भी सामने आए हैं और अब इनकी कीमत भी लीक हो गई है. Apple iPhone 16 सीरीज के फोन की कथित कीमत Apple Hub के जरिए ऑनलाइन लीक हुई है.

iPhone 16 सीरीज की संभावित कीमत: 

रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 की कीमत 799 डॉलर यानी करीब 66,300 रुपये हो सकती है. जबकि iPhone 16 Plus मॉडल की शुरुआती कीमत 899 डॉलर यानी करीब 74,600 रुपये हो सकती है. प्रो मॉडल की बात करें तो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,099 यानी करीब 91,200 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर यानी करीब 99,500 रुपये हो सकती है.

iPhone 16 सीरीज के संभावित फीचर्स:

iPhone 16 सीरीज में पतले बेजल्स दिए जा सकते हैं जिससे डिस्प्ले का अनुभव बेहतर होगा. वहीं, प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में बेजल्स भी पतले ही रखे जाएं जिससे डिस्प्ले एरिया ज्यादा हो जाएगा. कैमरा की बात करें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus में iPhone 12 और 12 मिनी जैसा होगा. नई सीरीज में वर्टिकल कैमरा ओरिएंटेशन दिया जा सकता है. 

iPhone 16 Pro और Pro Max में बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है. इसमें iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में 6.1 और 6.7 इंच की स्क्रीन हैं. वहीं, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में क्रमशः 6.2 या 6.3 इंच और 6.8 या 6.9 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. यहां क्लिक कर जानें सभी फीचर्स.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!