menu-icon
India Daily
share--v1

पहले था 10,000 रुपये का अंतर अब एक ही कीमत पर मिल रहे iPhone 14 सीरीज के धाकड़ मोबाइल

iPhone 14 और iPhone 14 Plus को एक ही कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. फ्लिपकार्ट पर इन दोनों को ही 58,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

auth-image
India Daily Live
iPhone 14 And iPhone 14 Plus Offer
Courtesy: Apple

iPhone 14 And iPhone 14 Plus Offer: Apple लवर्स के लिए एक खुशखबरी है. बता दें कि Flipkart पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus को एक ही कीमत पर लिस्ट किया गया है. अब यह किसी तरह का एरर है या फिर सही में इन्हें एक ही कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है, ये कहना तो मुश्किल है. इन दोनों के ही 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 60,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं इन दोनों फोन्स के ऑफर्स के बारे में. 

iPhone 14 और iPhone 14 Plus एक ही कीमत में लिस्टेड: iPhone 14 और iPhone 14 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 58,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है. अगर आप एप्पल स्टोर से तुलना करें तो फ्लिपकार्ट बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. iPhone 14 की कीमत 69,900 रुपये है और iPhone 14 Plus की कीमत 79,900 रुपये है. इन पर क्रमश: 10,901 रुपये और 20,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इन दोनों की ही कीमत 58,999 रुपये हो जाती है. 

iPhone 14 And iPhone 14 Plus Offer
iPhone 14 And iPhone 14 Plus Offer Flipkart

दोनों में से कौन-सा फोन है बेहतर: 
दोनों स्मार्टफोन यूजर्स को स्मूथ परफॉर्मेंस दे सकते हैं. iPhone 14 सीरीज के दोनों फोन एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं. इनमें मुख्य अंतर बैटरी और डिस्प्ले साइज का है. प्लस मॉडल में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. जबकि iPhone 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. स्टैंडर्ड  मॉडल के साथ, Apple ने दावा किया है कि यूजर्स को वीडियो देखने के लिए 20 घंटे तक का समय मिल सकता है. वहीं, प्लस वेरिएंट में 26 घंटे तक का समय मिल सकात है. दोनों ही फोन्स में A15 बायोनिक चिपसेट के साथ-साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.