menu-icon
India Daily

धांसू डिजाइन के साथ Infinix Hot 60 5G+ लॉन्च, कीमत ₹11000 से कम

Infinix Hot 60 5G Plus Launch: Infinix Hot 60 5G+ भारत में लॉन्च हो गया है. इसमें एक कस्टमाइजेबल AI बटन, गूगल का सर्किल टू सर्च और Infinix का Folax AI असिस्टेंट शामिल है. इसके साथ ही कई अन्य एआई फीचर्स भी मौजूद हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Infinix Hot 60 5G Plus
Courtesy: Infinix

Infinix Hot 60 5G Plus Launch: Infinix Hot 60 5G+ भारत में लॉन्च हो गया है. इसमें एक कस्टमाइजेबल AI बटन, गूगल का सर्किल टू सर्च और Infinix का Folax AI असिस्टेंट शामिल है. इसके साथ ही कई अन्य एआई फीचर्स भी मौजूद हैं. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 चिपसेट और 6GB रैम दी गई है. इसमें 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह IP64-रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड है. इसमें 90fps गेमप्ले देने का दावा किया गया है.

Infinix Hot 60 5G+ की भारत में कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. यह फोन शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और टुंड्रा ग्रीन शेड्स में उपलब्ध है. यह 17 जुलाई से फ्लिपकार्ट के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Infinix Hot 60 5G+ के फीचर्स: 

इसमें 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है. यह  मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 चिपसेट और 6GB रैम से लैस है. साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई हेै.  यह हैंडसेट एंड्रॉइड 15 पर आधारित XOS 15 के साथ आता है.

इसमें कस्टमाइजेबल AI बटन है, जो वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के नीचे, दाहिने किनारे पर दिया गया है. यह सिंगल-प्रेस और लॉन्ग-प्रेस फेक्शनैलिटी दी गई है. इसे YouTube और Google मैप्स समेत 30 से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस दिया गया है. AI वॉयस असिस्टेंट, Folax को एक्टिवेट करने के लिए, यूजर AI बटन को लॉन्ग-प्रेस कर सकते हैं. यह फोन AI कॉल असिस्टेंट, AI राइटिंग असिस्टेंट और गूगल के सर्किल टू सर्च फीचर को भी सपोर्ट करता है.

इसमें हाइपरइंजन 5.0 लाइट गेमिंग टेक्नोलॉजी समेत डेडिकेटेड XBoost AI गेम मोड है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है. वहीं, ड्यूल-मोड वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. इसके अलावा अल्ट्रालिंक कनेक्टिविटी भी मौजूद है. इसके साथ यूजर्स कम या बिना नेटवर्क वाले इलाकों में भी वॉयस कॉल के जरिए बातचीत कर सकते हैं. फोन में 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह बाईपास चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. हैंडसेट को धूल और छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग मिली है.