Grok AI User Guide: Grok AI एक एडवांस्ड चैटबॉट है, जिसे एलन मस्क की कंपनी xAI ने डेवलप किया है. इसका उद्देश्य बिजनेसेज को ऑटोमेशन, डाटा एनालिसिस और बेहतर फैसला लेने में मदद करना है. Grok का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है जिसमें ब्लॉग लिखने, कोड डिबग करने, ईमेल ड्राफ्ट करने, इमेज जनरेट करने, नए आइडिया सुझाने, डाटा एनलाइज करने आदि शामिल है. इसकी खासियत यह है कि यह सब बेहद आसान और इंसानों जैसी भाषा में करता है.
Grok को खासतौर पर हाजिरजवाब, मजाकिया और बेबाक बनाया गया है. यह उन मुश्किल या संवेदनशील विषयों पर भी जवाब दे सकता है, जिनसे अन्य चैटबॉट बचते हैं.
1. X ऐप अपडेट करें
Grok AI सिर्फ लेटेस्ट X ऐप वर्जन पर उपलब्ध है. इसलिए पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका X (पहले Twitter) ऐप अपडेटेड है.
iPhone यूजर App Store पर जाएं और X सर्च करें.
Android यूजर Google Play Store में X सर्च करें.
अगर अपडेट उपलब्ध है, तो Update बटन पर क्लिक करें.
2. X ऐप खोलें और प्रोफाइल सेटिंग्स में जाएं
अब, X ऐप को ओपन करें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
Settings या More सेक्शन में जाएं (आपके ऐप वर्जन पर निर्भर करता है).
3. Grok AI को एक्टिवेट करें
Grok या AI फीचर्स से सेटिंग्स को सर्च करें.
अगर Grok आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध है, तो एक्टिवेशन का विकल्प दिखेगा.
ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और Grok को इनेबल करें.
नोट: Grok सिर्फ Premium और Premium+ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. अगर आप प्रीमियम यूजर नहीं हैं, तो पहले X प्रीमियम प्लान सब्सक्राइब करना होगा. यह अभी सभी देशों में उपलब्ध नहीं है, इसलिए पहले यह चेक करें कि क्या यह आपके क्षेत्र में काम करता है या नहीं.
4. Grok AI का इस्तेमाल शुरू करें
एक बार Grok एक्टिवेट हो जाने के बाद, आप टेक्स्ट इनपुट फील्ड में जाकर इससे चैट कर सकते हैं.
Grok से सवाल पूछें या रिक्वेस्ट करें और यह X प्लेटफॉर्म से रियल-टाइम डाटा लेकर आपको जवाब देगा.