menu-icon
India Daily

'धरती का सबसे स्मार्ट AI...' एलन मस्क ने Grok-3 कर दिया लॉन्च

Elon Musk launched Grok 3 AI: Grok-3 के लॉन्च के साथ ही xAI ने AI इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. यह न केवल OpenAI के GPT-4o को चुनौती दे रहा है, बल्कि AI इंफ्रास्ट्रक्चर और डाटा प्रोसेसिंग क्षमता में भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Grok 3 AI

Elon Musk launched Grok 3 AI: Grok-3 के लॉन्च के साथ ही xAI ने AI इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. यह न केवल OpenAI के GPT-4o को चुनौती दे रहा है, बल्कि AI इंफ्रास्ट्रक्चर और डाटा प्रोसेसिंग क्षमता में भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में यह AI इंडस्ट्री को किस दिशा में ले जाता है.

एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपने नए और ज्यादा पावरफुल Grok-3 चैटबॉट को लॉन्च कर दिया है. एक डेमो इवेंट में मस्क ने कहा, "हम Grok-3 को पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. यह अपने पिछले वर्जन Grok-2 से कई गुना ज्यादा बेहतर है और कम समय में इसमें काफी सुधार किया गया है." मस्क ने अपनी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह सब एक बेहतरीन टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है और मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है."

Grok-3 बनाम अन्य AI मॉडल: 

xAI ने Grok-3 की क्षमताओं को लेकर कई बेंचमार्क डाटा शेयर किए हैं जिनके अनुसार, यह Google Gemini 2 Pro, DeepSeek V3 और OpenAI GPT-4o से बेहतर परफॉर्म कर रहा है, खासकर विज्ञान, कोडिंग और गणित में. मस्क ने यह भी बताया कि Grok नाम का चयन रॉबर्ट हेनलिन के मशहूर नॉवल "Stranger in a Strange Land" से प्रेरित है. इसमें यह शब्द किसी चीज को गहराई से समझने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Grok-3 में क्या हैं खासियतें: 

Grok-3 की सबसे बड़ी ताकत इसकी कंप्यूटिंग पावर है. इसमें पिछले वर्जन से 10 गुना ज्यादा प्रोसेसिंग क्षमता है. मस्क ने बताया कि इस मॉडल का प्री-ट्रेनिंग जनवरी की शुरुआत में पूरी हुई थी और यह हर 24 घंटे में बेहतर होता जा रहा है. इस बार कंपनी ने एक नई AI-पावर्ड डीपसर्च तकनीक को भी जोड़ा है. यह सिर्फ जवाब ही नहीं देगा बल्कि सवालों को समझेगा भी। 

Grok-3, X पर Premium+ यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसके अलावा xAI ने Grok मोबाइल ऐप और Grok.com वेबसाइट के लिए नया SuperGrok सब्सक्रिप्शन भी लॉन्च किया है.