Hide Photos In iPhone: हम सभी के फोन में हमारी कोई न कोई ऐसी फोटो जरूर होगी जिसे हम किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं. फिर चाहें वो आपके पार्टनर के साथ ली गई फोटोज हों या फिर दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए. हम अपनी फोटोज को अपने तक रखना चाहते हैं. लेकिन हमारे कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो फोन में घुसकर सब जानना चाहते हैं. अगर उन्हें आपके फोन का लॉक खुला मिल जाए तो वो फोन को पूरी तरह छानकर रख देते हैं.
इस तरह से आपकी निजी फोटोज भी लोगों के सामने आ जाती हैं. इस परेशानी से बचने के एक आसान तरीका है जिसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं. इसके बाद अगर आपके दोस्त के हाथ आपका फोन लग भी जाता है तो भी फोन में पड़ी फोटोज को वो ढूंढ नहीं पाएंगे. यह तरीका केवल iPhone यूजर्स के लिए ही है. चलिए जानते हैं इस जुगाड़ के बारे में.
iPhone में फोटो को ऐसे करें Hide:
इसके लिए आपको iPhone में मौजूद अपनी उस फोटो पर जाना होगा जिसे आप हाइड करना चाहते हैं.
इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
यहां आपको Hide का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप कर दें.
इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको Hide Photo पर टैप कर देना होगा.
फिर आपकी फोटो Hide फोल्डर में दिखाई देने लगेगी.
यह फोल्डर बिना आपकी फेस आईडी के नहीं खुलेगा.
हिडेन फोल्डर को छिपाने का तरीका:
आप इस Hidden Folder को भी छिपा सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग्स पर जाना होगा. इसके बाद Photos का ऑप्शन होगा उस पर जाएं. इस ऑप्शन को आप सर्च भी कर सकते हैं.
Photos पर जाने के बाद आपको Hidden Album का ऑप्शन दिखाई देगी. इसके टॉगल को ऑफ कर दें.
ऐसा करने पर फोटोज से Hidden फोल्डर गायब हो जाएगा. जब भी फोटोज देखनी हैं तो यहां से फोल्डर का टॉगल दोबारा ऑन कर दें.