menu-icon
India Daily

आपकी एक गलती से हैक हो जाएगा आपका Gmail अकाउंट? तुरंत करें ये काम

Gmail Hacked: अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपका अकाउंट किसी दूसरी डिवाइस पर लॉगइन तो नहीं है, तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Gmail Hacked
Courtesy: Grok AI

Gmail Hacked: अगर आप अपने एंड्रॉइड फोन पर जीमेल का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. कई बार ऐसा होता है कि आप किसी डिवाइस में अपना जीमेल लॉगइन करते हैं और फिर लॉगआउट करना भूल जाते हैं, तो यह आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. बता दें कि डिवाइस में जीमेल लॉगइन रह जाना आपके फोन के एक्सेस के खतरे को बढ़ा देता है. 

ऐसे में अगर आप किसी भी दूसरी डिवाइस में जीमेल लॉगइन कर रहे हैं तो तो आपको यह ध्यान देना होगा कि अकाउंट को लॉगआउट न करने से कोई भी आपके फोन को रिमोटली एक्सेस कर सकता है. अनधिकृत एक्सेस से आपकी निजी जानकारी से लेकर बैंकिंग ऐप्स तक, हर चीज की जानकारी लीक हो सकती है. ऐसे में आपको यह पता लगाने की जरूरत है कि आपका जीमेल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन हैं.

इस तरह देखें कहां लॉगइन है आपका ईमेल:

जीमेल एक्टिविटी को करें चेक:

  • सबसे पहले अपने पीसी पर अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करें.

  • फिर, जीमेल लिस्ट पर जाएं. नीचे स्क्रॉल करें और डिटेल्स पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें एक्सेस टाइप, आईपी एड्रेस आदि जैसी जानकारी मौजूद होंगी. 

  • अगर आपको अपने जीमेल अकाउंट में कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखाई देती है, तो अपना जीमेल पासवर्ड तुरंत बदल लें. 

थर्ड पार्टी एक्टिविटी को चेक करें:

  • आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपके जीमेल अकाउंट का किसी थर्ड पार्ट वेबसाइट या ऐप पर दुरुपयोग नहीं हो रहा है. 

  • इसके लिए आपको पीसी या मोबाइल ब्राउजर पर जाकर myaccount.google.com ओपन करन होगा. 

  • इसके बाद Security ऑप्शन पर जाएं. फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें. 

  • इसके बाद Signing In To Other Sites Section टैब पर जाएं.

  • फिर Signing In With Google Option विकल्प पर क्लिक करें.