menu-icon
India Daily

‘ऐतिहासिक विकास’, भारत को AI हब बनाने के लिए सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी के साथ शेयर किया प्लान

Sundar Pichai Posts On India AI Hub: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी. 

Shilpa Shrivastava
‘ऐतिहासिक विकास’, भारत को AI हब बनाने के लिए सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी के साथ शेयर किया प्लान
Courtesy: X (Twitter)

Sundar Pichai Posts On India AI Hub: गूगल ने भारत में सबसे बड़ा एआई हब बनाने के लिए 15 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि वह अगले पांच वर्षों में विशाखापत्तनम में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब स्थापित करने के लिए 15 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि कर कहा कि यह भारत में गूगल की अब तक की सबसे बड़ी निवेश योजना में से एक है. 

इस घोषणा के तुरंत बाद, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी. पिचाई ने कॉल के जरिए पीएम मोदी को बताया कि विशाखापत्तनम में पहले Google AI हब के लिए कंपनी योजना बना रही है. साथ ही पिचाई ने इसे ऐतिहासिक विकास भी बताया है. देखें पोस्ट-

भारतीय यूजर्स के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी:

पिचाई ने यह भी बताया कि इस हब में गीगावॉट-लेवल की कंप्यूटिंग क्षमता, एक नया इंटरनेशनल सबसी गेटवे और बड़े पैमाने पर इंटरनेशनल सबसी गेटवे और बड़े पैमाने पर एनर्जी इंफ्रास्टक्चर शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह निवेश भारतीय यूजर्स के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी लेकर आएगी. 

गूगल और आंध्र प्रदेश सरकार के बीच यह डील AI सिटी विजाग पहल की प्रमुख परियोजना है. यह परियोजना नए 1 गीगावाट हाइपरस्केल डाटा सेंटर पर केंद्रित है. इस पहल में क्लीन एनर्जी इंटीग्रेशन, लोकल इनोवेशन ईकोसिस्टम के लिए सपोर्ट और 1.8 लाख नौकरियों मिलना आदि शामिल होने की उम्मीद है.