menu-icon
India Daily

AC को आग का गोला बनने से बचाना है तो आज से ही शुरू कर दें ये 5 काम

AC Fire Tips: एसी में ब्लास्ट या आग लगने जैसी समस्याओं से बचने के लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
AC Fire Tips

AC Fire Tips: हमने भयंकर गर्मी के समय एयर कंडीशनर ब्लास्ट के बारे में काफी बार सुना है. ओवरहीट होने के कारण एसी का ब्लास्ट होना कुछ समय पहले काफी आम हो गया था. लेकिन अब जब बारिश इतनी है और गर्मी भी बहुत ज्यादा नहीं है, तब ऐसा होना, चिंता का विषय बन जाता है. हाल ही में एक खबर आई है, जिसमें फरीदाबाद में एसी की बाहरी यूनिट में आग लगने से घर के तीन लोगों की मौत हो गई है. 

एक्सटर्नल यूनिट में आग लगने और दम घुटने के कारण सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और उनकी बेटी सुजान को जान गंवानी पड़ी. उनके बेटे आर्यन की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है. स्थितियों पर किसी का काबू नहीं है, लेकिन लापरवाही बड़ी चूक हो सकती है. इस खतरनाक स्थिति से बचने के लिए, यहां हम आपको 5 सुझाव दे रहे हैं. 

रेगुलर मेंटेनेंस: 

एसी में विस्फोटों को रोकने का पहला और सबसे जरूरी कदम रेगुलर मेंटेनेंस है. आपको एसी यूनिट की साल में कम से कम एक बार किसी प्रोफेशनल द्वारा सर्विसिंग करवानी चाहिए. इससे किसी भी संभावित समस्या की पहचान होती है. 

आउटडोर यूनिट की सफाई करें:

आउटडोर यूनिट की सफाई करना भी जरूरी है. कई लोग अपने एसी सिस्टम की आउटडोर यूनिट के बारे में भूल जाते हैं, लेकिन यह आपकी यूनिट को सुरक्षित रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाती है. आउटडोर यूनिट से पत्ते, टहनियाँ या घास के टुकड़े जैसे किसी भी बेकार की चीज को समय-समय पर हटाते रहें. यह कंप्रेसर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

अपनी एसी यूनिट पर ज्यादा दवाब न डालें: 

गर्मी के दिनों में कई बार पूरे दिन एसी चलता है. इससे एसी यूनिट पर दबाव पड़ सकता है. इससे विस्फोट का खतरा बढ़ सकता है.एसी को हर कुछ घंटों में 15-20 मिनट के लिए बंद करके आराम देना जरूरी है. साथ ही थर्मोस्टेट को बहुत कम तापमान पर सेट न करें. इससे एसी यूनिट पर दबाव नहीं पड़ेगा. 

खुद टेक्नीशियन न बनें: 

कई बार लोग DIY ट्यूटोरियल और यूट्यूब वीडियो देखकर भी समस्या ठीक करने की कोशिश करते हैं. हालांकि, बिना ज्ञान और ट्रेनिंग के ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. किसी भी मरम्मत या रखरखाव का काम किसी लाइसेंसी प्रोफेशनल से ही कराना चाहिए. 

सही इलेक्ट्रिकल कनेक्शन:

एसी में ब्लास्ट का एक बड़ा कारण इलेक्ट्रिक कनेक्शन भी है. यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके एसी यूनिट से जुड़े सभी कनेक्शन सही हों. साथ ही यह भी देखें कि आपका एसी ठीक से ग्राउंडेड आउटलेट में प्लग किया गया है और सभी तार और केबल अच्छी स्थिति में हैं.