menu-icon
India Daily

Apple Awe Dropping Event Livestreaming: आज लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज, यहां देख सकेंगे इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग

Apple Awe Dropping Event Livestreaming: अगर आप इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो यहां हम आपको बताएंगे कि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप कब और कहां देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Apple Awe Dropping Event

Apple Awe Dropping Event Livestreaming: एप्पल हर साल सितंबर महीने में अपनी नई सीरीज लॉन्च करता है. इस साल भी ऑ ड्रॉपिंग इवेंट आयोजित किया जाएगा. आज रात साढ़े 10 बजे यह सीरीज लॉन्च होगी. कंपनी के नेक्स्ट जनरेशन के आईफोन 17 मॉडल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. साथ ही एप्पल वॉच रेंज और एयरपॉड्स प्रो 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है. 

कहां देख पाएंगे लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग: एप्पल ऑ ड्रॉपिंग इवेंट भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे आयोजित किया जाएगा. इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट एप्पल.कॉम, एप्पल टीवी ऐप या कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए यह इवेंट देखा जा सकेगा. 

आईफोन 17, एयर, प्रो और प्रो मैक्स में क्या-क्या हो सकता है खास:

आईफोन 17 में बड़े बदलाव की उम्मीद है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा. यह पहले के मुकाबले (60 हर्ट्ज) से बड़ा बदलाव होगा. इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पर्पल और ग्रीन कलर के नए फिनिश लाइन-अप भी इस बार पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इनकी कीमत लगभग 800 डॉलर से शुरू होने की उम्मीद है. 

आईफोन 17 प्रो में हॉरिजॉन्टल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें तीन लेंस होंगे. इसमें टाइटेनियम से एल्यूमीनियम में बदलाव किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रो मॉडल में 128 जीबी वेरिएंट नहीं दिया जाएगा. इसकी शुरुआत 256 जीबी स्टोरेज से होगी. इसकी शुरुआती कीमत 1,100 डॉलर के आस-पास होने की उम्मीद है. इस फोन में डार्क ब्लू और कॉपर शेड कलर दिया जा सकता है. 

आईफोन 17 प्रो मैक्स की बात करें तो इसमें बड़ी बैटरी सपोर्ट दिया जा सकता है. इसकी कीमत लगभग 1,250 डॉलर होने की उम्मीद है.अल्ट्रा-थिन आईफोन एयर भी इस बार लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन होगा, जिसकी मोटाई 5.5 मिमी है, जो सैमसंग के गैलेक्सी एस25 एज से भी पतला है. इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें एक रियर कैमरा होगा.