menu-icon
India Daily

TECNO POVA Slim 5G की पहली सेल शुरू, 20 हजार रुपये से कम में धांसू फोन

TECNO POVA Slim 5G First Sale: अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टेक्नोल पोवा स्लिम 5जी की सेल शुरू हो चुकी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
TECNO POVA Slim 5G First Sale
Courtesy: Flipkart

TECNO POVA Slim 5G First Sale: भारतीय मार्केट में कुछ ही समय पहले टेक्नो पोवा स्लिम 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था. यह दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है. यह फोन कई मायनों में कमाल का है, जैसे कि इइसमें कई इंटेलिजेंट फीचर दिए गए हैं और साथ ही इसमें मूड लाइट डिजाइन भी दिया गया है. इस फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है. 

टेक्नो पोवा स्लिम 5जी की सेल शुरू: इस फोन की सेल आज से शुरू हो गई है. सबसे पहले इसकी कीमत की बात करते हैं. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये है. स्काई ब्लू, स्लिम व्हाइट और कूल ब्लैक कलर में इसे ऑर्डर कर पाएंगे. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. साथ ही इसे रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा. हर महीने 704 रुपये की EMI देकर भी इसे घर लाया जा सकता है. कई बैंक कार्ड्स के साथ 5% का कैशबैक मिल जाएगा.

TECNO POVA Slim 5G के फीचर्स: