TECNO POVA Slim 5G First Sale: भारतीय मार्केट में कुछ ही समय पहले टेक्नो पोवा स्लिम 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था. यह दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है. यह फोन कई मायनों में कमाल का है, जैसे कि इइसमें कई इंटेलिजेंट फीचर दिए गए हैं और साथ ही इसमें मूड लाइट डिजाइन भी दिया गया है. इस फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है.
टेक्नो पोवा स्लिम 5जी की सेल शुरू: इस फोन की सेल आज से शुरू हो गई है. सबसे पहले इसकी कीमत की बात करते हैं. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये है. स्काई ब्लू, स्लिम व्हाइट और कूल ब्लैक कलर में इसे ऑर्डर कर पाएंगे. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. साथ ही इसे रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा. हर महीने 704 रुपये की EMI देकर भी इसे घर लाया जा सकता है. कई बैंक कार्ड्स के साथ 5% का कैशबैक मिल जाएगा.
6.78" का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है. इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है. 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है.
इन-बिल्ट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई के साथ मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H प्रोटेक्शन मौजूद है.
यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 प्रोसेसर मौजूद है.
फोन में 8 जीबी की रैम मौजूद है, जिसे 8 जीबी और बढ़ाया जा सकता है.
फोन में 128GB की स्टोरेज दी गई है.
यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. यह HiOS 15 पर आधारित है.
फोन में 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
इसमें ड्यूल रियर कैमरा है, जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.
सेल्फी की बात करें तो 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.