menu-icon
India Daily

एंड्रॉइड यूजर्स को ले डूबेगी गूगल की इतनी बड़ी खामी, तुरंत करें ये काम

Android Zero-Day Security Issue: अगर आप गूगल यूजर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. आपको अपने फोन को तुरंत अपडेट करना होगा, अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपकी डिवाइस पर हैकर्स कभी भी अटैक कर सकते हैं. इससे आपकी डिवाइस का सारा एक्सेस उनके पास चला जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Android Zero-Day Security Issue
Courtesy: canva

Android Zero-Day Security Issue: एंड्रॉइड यूजर्स, जीरो-डे सिक्योरिटी फ्लॉ के एक दौर का सामना कर रहे हैं. इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है. गूगल के लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट में 46 कमजोरियों को ठीक किया गया है. इसमें एक बड़ी खामी भी शामिल थी जो एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अभी भी बड़ी मुश्किल बन सकती है. गूगल के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप (TAG) के क्लेमेंट लेसिग्ने को कमजोरियों का पता लगाती है जो पहले ही ठीक की जा चुकी हैं. 

क्लेमेंट ने कहा है कि हैकर्स पहले से ही इस कमी का फायदा उठा चुके हैं और इस बारे में अभी कोई यह नहीं जानता है कि इन अटैक्स की सीमा क्या है. यह मामला लिनक्स कर्नेल से जुड़ा हुआ है जो कोर एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म चल रहे हैं और हैकर्स एंड्रॉइड की इस खामी का फायदा उठा रहे हैं. इसका इस्तेमाल हैकर्स नेटवर्क कनेक्शन को एडिट करने और डिवाइस में मैलवेयर डालने का काम करते हैं. 

परेशानियों को सुधारने की कोशिश जारी: 

Google का TAG अभी भी जीरो-डे की परेशानियों को सुधारने की कोशिश कर रहा है जिसके लिए 2 सिक्योरिटी पैच रोलआउट किए जा चुके हैं. इनमें से एक 1 अगस्त, 2024 को जारी किया गया था और दूसरा 5 अगस्त, 2024 को आया था. गूगल के पिक्सल डिवाइस को पहले ही ये अपडेट मिलने की संभावना है क्योंकि इन्हीं में सबसे पहले अपडेट दिया जाता है. ऐसे में अगर किसी डिवाइस के साथ ये अपडेट नहीं आया है तो उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. 

कैसे बचें:

अगर आपके पास गूगल का कोई सिक्योरिटी अपडेट आया है और आपने अभी तक उसे डाउनलोड नहीं किया है तो आपको यह काम तुरंत करना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया है तो इस खामी का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.