menu-icon
India Daily

WhatsApp पर आ रहा है पुलिस का कॉल! बचने के लिए तुरंत करें ये काम

CBI Scam: अगर आपके पास कोई कॉल आ रहा है और सामने वाला व्यक्ति को खुद को सीबीआई ऑफिसर बता रहा है तो आपको इस तरह के कॉल्स और मैसेज को आते हैं तो आप इनसे सावधान रहना है. यहां हम आपको 4 टिप्स दे रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप सुरक्षित रह सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
CBI Scam
Courtesy: Canva

CBI Scam: आजकल कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें लोगों के अकाउंट से सारा का सारा पैसा खाली कर दिया जा रहा है. सिर्फ अकाउंट से ही नहीं जो उन्होंने अपने बच्चों के लिए या अपने लिए एफडी कराई थी, उन्हें भी लूटा जा रहा है. इस तरह के स्कैम में लोगों को डराया धमकाया जाता है और फिर उन्हें जेल जाने या कार्रवाई करने की धमकी दी जाती है. जेल जाने या कार्रवाई के डर से लोग पैसे देने पर मजबूर हो जाते हैं. 

इसी तरह का एक और मामला चल रहा है जिसमें लोगों को CBI के नाम से लूटा जा रहा है. उनके पास कॉल आता है कि वो सीबीआई के अधिकारी बोल रहे हैं. फिर लोगों पर गलत इलजाम लगाए जाते हैं. ज्यादातर लोग इस जाल में फंस जाते हैं और फिर अपनी जीवनभर की कमाई खो बैठते हैं. आपको हमेशा ध्यान रखना है कि कोई भी अधिकारी आपको ऐसे कॉल करके पैसे नहीं मांगता है. बिना डरे इस मामले से आपको निपटना होगा. साथ ही हम आपको 4 टिप्स दे रहे हैं जो इस तरह से मामले से आपको बचाने में मदद करेंगे. 

WhatsApp CBI स्कैम से बचकर रहना है तो करें ये 4 काम: 

  • सबसे पहले तो आपको कॉलर को वेरिफाई करना है. आपके पास कहां से कॉल आई है और सामने वाला खुद को क्या बता रहा है, इसे वेरिफाई करना जरूरी होता है. 

  • किसी के साथ भी अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें. फोन पर या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपको किसी को भी अपनी पर्सनल या वित्तीय डिटेल नहीं देनी है. 

  • मैसेज या मेल में आए किसी भी लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचें. इस तरह के लिंक्स या अटैचमेंट्स में वायरस हो सकता है. वहीं, इनके जरिए आपकी डिवाइस का एक्सेस भी लिया जा सकता है. 

  • अगर कभी कोई संदिग्ध एक्टिविटी लगे तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें. साथ ही लोकल पुलिस या साइबरक्राइम सेल पर भी रिपोर्ट करें.