menu-icon
India Daily

गूगल का धमाका! Veo 3 और Imagin 4 से OpenAI को सीधी टक्कर, अब AI से बनेंगी फिल्म जैसी वीडियो और असली आवाजें

इन सब लॉन्च के बीच, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का मार्च में दिया गया बयान भी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ChatGPT-4o का इमेज जनरेटर इतना लोकप्रिय हो गया था कि उनकी चिप्स पिघल गई थीं!

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Google's explosion! Veo 3 and Imagin 4 give a direct competition to OpenAI, now AI will create movie
Courtesy: ai

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में जबरदस्त हलचल मच गई है! OpenAI के Sora वीडियो जनरेटर की धूम के बाद अब Google ने भी अपनी नई एआई टूल्स की सीरीज़ लॉन्च कर दी है, जिसमें सबसे खास है Veo 3 – एक ऐसा वीडियो जनरेटर जो न सिर्फ हाई-क्वालिटी वीडियो बना सकता है, बल्कि उसमें डायलॉग, जानवरों की आवाजे और बिल्कुल असली साउंड इफेक्ट्स भी जोड़े जा सकते हैं. यह AI अब केवल विज़ुअल नहीं बल्कि ऑडियो के मोर्चे पर भी झंडे गाड़ने आ गया है.

Google ने Veo 3 के साथ-साथ अपने लेटेस्ट इमेज जनरेशन टूल Imagin 4 और एक नया फिल्ममेकिंग टूल Flow भी पेश किया है. ये सभी टूल्स अब Google के $249.99 प्रति महीने वाले Ultra Subscription Plan के तहत अमेरिका में उपलब्ध हैं. यानी जो लोग प्रोफेशनल क्रिएटिव कंटेंट बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है.

Veo 3 की खासियतें

Veo 3 में वो सब कुछ है जो आज के जनरेटिव AI से अपेक्षित है – टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट देकर शानदार वीडियो बनाना, और वो भी सटीक लिप-सिंकिंग और रीयल-वर्ल्ड फिजिक्स के साथ. Google DeepMind के प्रोडक्ट VP एली कोलिन्स के अनुसार, Veo 3 तकनीकी तौर पर शानदार है और यह AI वीडियो निर्माण को एक नए स्तर पर ले जाने वाला है.

अन्य टूल्स और फीचर्स

Google ने Flow नामक टूल भी लॉन्च किया है जो यूज़र्स को लोकेशन, कैमरा शॉट्स और स्टाइल की जानकारी देकर फिल्म जैसे वीडियो बनाने की अनुमति देता है.
इसके अलावा, Imagin 4 अब इमेज क्वालिटी के मामले में बहुत बेहतर हो गया है. यह यूज़र्स के संकेतों से शानदार, डिटेल्ड और क्रिएटिव इमेज बना सकता है.
Veo 2 को भी अपडेट किया गया है – अब यूज़र वीडियो में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के ज़रिए ऑब्जेक्ट्स जोड़ या हटा सकते हैं.  संगीतप्रेमियों के लिए भी खुशखबरी है – Lyria 2 नाम का म्यूजिक जनरेशन टूल अब यूट्यूब शॉर्ट्स और Vertex AI यूज़र्स के लिए उपलब्ध है.

प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां

इन सब लॉन्च के बीच, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का मार्च में दिया गया बयान भी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ChatGPT-4o का इमेज जनरेटर इतना लोकप्रिय हो गया था कि उनकी चिप्स पिघल गई थीं! Google को भी पिछले साल Imagin 3 की गड़बड़ियों को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन अब कंपनी पूरी तैयारी और "परीक्षण" के साथ मैदान में उतरी है.