Diwali With Xiaomi Sale: Redmi 15 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसे जल्द ही कम कीमत में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. कंपनी ने अपनी दिवाली विद शाओमी सेल की घोषणा की है. माना जा रहा है कि इस दौरान कई फोन्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. Redmi 15 5G के अलावा, Redmi Note 14 Pro 5G, Note 14 Pro+ 5G और Redmi 14c पर भी शानदार डील्स मिल सकेंगी. इसके अलावा Redmi Buds 5C भी सेल पर उपलब्ध कराया जाएगा.
एक्स पर इस सेल के लिए कंपनी ने कई पोस्ट किए हैं. इनमें रेडमी ने अपनी अपकमिंग सेल की कीमतों और ऑफर्स का खुलासा किया है. कंपनी ने बताया कि Redmi 15 5G की कीमत इसकी शुरुआती लॉन्च कीमत 16,999 रुपये की बजाय 14,999 रुपये से शुरू होगी. सेल के लिए एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है.
अभी तक कंपनी ने न तो दिवाली विद शाओमी सेल की तारीख की घोषणा नहीं की है और न ही ये सेल कितने दिन चलेगी, इसके बारे में कुछ बताया गया है. रेडमी नोट 14 प्रो 5G और नोट 14 प्रो+ 5G भी भारत में क्रमशः 20,999 रुपये और 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. दोनों हैंडसेट की कीमत क्रमशः 24,999 रुपये और 30,999 रुपये है.
वहीं, दिवाली विद शाओमी सेल के दौरान रेडमी 14c की कीमत 8,999 रुपये होगी. इससे पहले तक इस फोन की कीमत 9,999 रुपये थी. कंपनी ने खुलासा कर बताया है कि रेडमी बड्स 5सी 1,799 रुपये में उपलब्ध होगा, जो इसकी 1,999 रुपये की कीमत से कम है.
भारत में Redmi 15 5G को अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे. वहीं, Redmi Note 14 Pro 5G, Note 14 Pro+ 5G, Redmi 14c और Buds 5C ऊपर बताई गई दो वेबसाइटों के अलावा, फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होंगे.