menu-icon
India Daily

बेंग्लूरू में 9 सितंबर को खुलेगा Apple का पहला स्टोर, ये होगा नाम

Apple Hebbal Store: एप्पल ने हाल ही में दक्षिण भारत में एक बिल्कुल नया स्टोर खोला है. Apple Hebbal नाम से यह बेंगलुरु में उनका पहला स्टोर है. भारत में एप्पल के कुल मिलाकर 3 स्टोर हो गए हैं.

Shilpa Shrivastava
एप्पल हैबल स्टोर

Apple Hebbal Store: एप्पल ने हाल ही में दक्षिण भारत में एक बिल्कुल नया स्टोर खोला है. Apple Hebbal नाम से यह बेंगलुरु में उनका पहला स्टोर है. भारत में एप्पल के कुल मिलाकर 3 स्टोर हो गए हैं. इससे पहले मुंबई में एप्पल बीकेसी और दिल्ली में एप्पल साकेट स्टोर हैं. इन दोनों स्टोर्स की तरह, बेंगलुरु स्टोर भी ग्राहकों को एप्पल प्रोडक्ट्स को आजमाने का या फिर सहायता प्राप्त करने में मदद करता है. 

एप्पल जल्द ही पुणे के कोपा इलाके के कोरेगांव पार्क में एक और नया स्टोर खोलने का प्लान बना रहा है. यह स्टोर आधिकारिक तौर पर 4 सितंबर को खुलेगा. यह देश में एप्पल का चौथा और इस साल खुलने वाला दूसरा स्टोर होगा.

एप्पल हैबल स्टोर पर क्या-क्या उपलब्ध होगा:

बेंगलुरु स्थित एप्पल हैबलस्टोर में, ग्राहक iPhone 16 सीरीज, MacBooks, iPads, Apple Watch, AirPods, AirTags आदि जैसे सभी लेटेस्ट Apple गैजेट्स देख सकते हैं. इस स्टोर में 70 कर्मचारियों की एक टीम है, जो भारत के 15 अलग-अलग राज्यों से आते हैं. Apple ने यह भी बताया कि हेब्बल स्टोर एनवायरोमेंट के लिए एकदम सही है और यह पूरी तरह से रिन्यूवेबल एन्रजी पर चलता है. 

स्टोर पर आने वाले ग्राहक iPhone पर स्विच करने, अपना नया डिवाइस सेटअप करने, या Apple ट्रेड-इन प्रोग्राम के जरिए छूट पर अपने पुराने डिवाइस एक्सचेंज करने में भी मदद पा सकते हैं. अगर आप एकमुश्त पेमेंट करने के बजाय किश्तों में भुगतान करना चाहते हैं, तो फाइनेंसिंग के विकल्प भी उपलब्ध हैं.

इस स्टोर में यूजर्स फोटोग्राफी, कोडिंग, डिजाइन और बिजनेस जैसे टॉपिक्स पर फ्री एजुकेशनल सेशन में भी अटेंड कर सकते हैं. Apple ने बेंगलुरु के स्थानीय कलाकारों की एक स्पेशल Apple Music प्लेलिस्ट भी बनाई है. इस स्टोर का उद्घाटन कंपनी 9 सितंबर को करेगी. यह वही दिन है जब iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. ऐसा माना जा सकता है यहां पर आईफोन 17 सीरीज को देखने के लिए भी रखा जा सकता है.