menu-icon
India Daily

गूगल Gemini 3 ने दिया झटका, फ्री एक्सेस पर अचानक लगाया ब्रेक, फीचर्स हुए सीमित

गूगल के Gemini 3 लॉन्च के बाद उपयोगकर्ताओं की भारी मांग से फ्री एक्सेस सीमित कर दी गई, कई फीचर्स अस्थायी रूप से रोक दिए गए. वहीं, टेक लीडर्स की प्रशंसा से अल्फाबेट का स्टॉक तेजी से बढ़ा और एआई प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Google Gemini3 India Daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: गूगल के हालिया लॉन्च Gemini 3 ने 18 नवंबर को टेक दुनिया में गहरा प्रभाव डाला. लॉन्च के तुरंत बाद इसे वैश्विक टेक लीडर्स से जोरदार प्रतिक्रिया मिली और कंपनी के शेयरों में तेज उछाल आया. लेकिन अचानक बढ़ी डिमांड ने गूगल को फ्री एक्सेस पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर कर दिया, जिससे बिना सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए कई सुविधाएं सीमित हो गईं.

फ्री यूजर्स के लिए प्रॉम्प्ट लिमिट कम, इमेज जेनरेशन भी घटा

पहले फ्री यूजर्स Gemini 3 पर रोजाना पांच प्रॉम्प्ट इस्तेमाल कर सकते थे. अब कंपनी ने एक्सेस ‘वेरिएबल’ कर दिया है, यानी दैनिक सीमा बदलती रहती है और कई यूजर्स के लिए यह केवल तीन प्रॉम्प्ट तक सीमित हो गई है.

इसी तरह, मॉडल का इमेज जेनरेशन टूल ‘नैनो बनाना प्रो’ भी प्रभावित हुआ है. फ्री अकाउंट्स के लिए रोजाना उपलब्ध इमेज की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है. गूगल की नोटबुक LM सर्विस ने भी कैपेसिटी की समस्या का हवाला देते हुए अपने नए इन्फोग्राफिक और स्लाइड-डेक फीचर्स अस्थायी रूप से फ्री उपयोगकर्ताओं के लिए बंद कर दिए हैं.

टेक इंडस्ट्री में हलचल, बड़े नाम भी हुए प्रभावित

जेमिनी 3 का लॉन्च इतना प्रभावशाली रहा कि सिलिकॉन वैली के कई बड़े चेहरों ने इसे अपनाना शुरू कर दिया. सेल्सफोर्स के CEO मार्क बेनिओफ ने 24 नवंबर को X पर घोषणा की कि वह तीन साल तक ChatGPT का उपयोग करने के बाद अब Gemini 3 पर शिफ्ट हो रहे हैं. बेनिओफ ने नए मॉडल की गति, रीजनिंग, मल्टीमीडिया क्षमताओं और प्रदर्शन की खुलकर तारीफ की.

उनके इस बयान का सीधा असर गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के शेयरों पर दिखा. सोमवार को स्टॉक 6% तक उछला, और इसके बाद भी बढ़त जारी रही. कंपनी का मार्केट कैप अब लगभग 3.9 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुका है और यह पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर की सीमा के करीब है. इसमें निवेशकों का भरोसा गूगल के TPU चिप्स पर भी बड़ा कारक माना जा रहा है, जो Gemini 3 को पावर देते हैं और Nvidia के GPUs का मजबूत विकल्प बनते जा रहे हैं.

OpenAI और Nvidia पर दबाव, प्रतिस्पर्धा में तेजी

Gemini 3 ने LMArena लीडरबोर्ड में 1501 स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और कई बेंचमार्क में GPT-5.1 को पीछे छोड़ा. इससे AI बाजार में प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई है. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कर्मचारियों को एक आंतरिक संदेश में सचेत किया कि गूगल की प्रगति से कंपनी को आर्थिक दबाव और कठिन माहौल झेलना पड़ सकता है. वहीं, Nvidia के शेयरों में मंगलवार को 5% की गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार Meta 2027 से Google TPU पर शिफ्ट होने पर विचार कर रहा है.

पेड सब्सक्राइबर्स पर असर नहीं

गूगल के पेड प्लान:-

  • AI Pro ($19.99/माह) → 100 दैनिक प्रॉम्प्ट
  • AI Ultra ($249.99/माह) → 500 दैनिक प्रॉम्प्ट

इन पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई गई है. सभी प्रीमियम फीचर्स पहले की तरह उपलब्ध रहेंगे.