RBI Governor's big statement on online payment through UPI: प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया विजन के आने से देश में पैसों का लेन-देन बेहद आसान हो गया है. भारत में छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े शॉपिंग मॉल तक, लोग ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं. अब इसी UPI लेनदेन को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि UPI लेनदेन पर शुल्क लगाने की कोई योजना नहीं है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) UPI लेनदेन पर शुल्क लगाने वाला है, लेकिन उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि डिजिटल भुगतान प्रणाली पूरी तरह से मुफ्त और जनता के लिए सुलभ रहेगी.
बैंकों को नया अवसर
गवर्नर मल्होत्रा ने भारत की अर्थव्यवस्था को “तेज़ी से बढ़ती विकास दर” पर बताया और मूल्य स्थिरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई. चौथी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब भारतीय बैंकों को घरेलू कॉर्पोरेट कंपनियों के अधिग्रहण के लिए वित्त पोषण की अनुमति देने का ढांचा तैयार किया जाएगा. इससे पूंजी बाज़ार में बैंकों की भूमिका और दायरा बढ़ेगा.