menu-icon
India Daily

iQOO 13 First Sale: इस धांसू फोन की पहली सेल आज, दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए होगा उपलब्ध

iQOO 13 First Sale: iQOO 13 को आज, 11 दिसंबर 2024 से भारत में सेल के लिए उपलब्ध किया गया है. यह स्मार्टफोन 6.82 इंच AMOLED डिस्प्ले, 2K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 50MP ट्रिपल कैमरा, 6000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसकी कीमत ₹54,999 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) और ₹59,999 (16GB RAM + 512GB स्टोरेज) है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iQOO 13 First Sale
Courtesy: iQOO

iQOO 13 First Sale: iQOO 13 को हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह स्मार्टफोन आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा. iQOO 13 में कुछ बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स दी गई हैं, जिनमें 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 6000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग और 16GB तक रैम ऑप्शन हैं. इस फोन की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है. चलिए जानते हैं इस फोन को कहां से खरीदा जा सकेगा. 

iQOO 13 की कीमत और लॉन्च ऑफर्स: iQOO 13 की सेल 11 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यह फोन दो कलर्स में उपलब्ध होगा जिसमें नार्डो ग्रे और लीजेंड शामिल है. इसकी कीमत 54,999 रुपये है. यह इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत है. वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. 

बैंक ऑफर्स की बात करें तो HDFC और ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. iQOO और Vivo/iQOO डिवाइस पर एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा, जो 3,000 रुपये (नॉन वीवो/iQOO डिवाइस) और 5,000 रुपये (Vivo/iQOO डिवाइस) होगा.

iQOO 13 के टॉप फीचर्स: 

डिजाइन और डिस्प्ले: iQOO 13 का डिजाइन iQOO 12 जैसा है, लेकिन इसमें Monster Halo लाइट स्ट्रिप दी गई है, जो कैमरा आइलैंड के चारों ओर घूमती है. इसके अलावा, डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो अब और भी ज्यादा ब्राइट है, जिससे आप किसी भी रोशनी में आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

परफॉर्मेंस: iQOO 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है, जो 16 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस चिपसेट के साथ आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगा, खासकर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान. इसमें Q2 डिस्प्ले चिप और 144fps फ्रेम इंटरपोलेशन भी है, जो गेमिंग को और भी स्मूद बनाता है.

कैमरा: iQOO 13 में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर है, जो शानदार फोटोज खींचता है. इसके साथ 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP Sony IMX816 टेलीफोटो लेंस भी है, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और 4K वीडियो 60fps तक रिकॉर्ड कर सकता है.

सॉफ्टवेयर: iQOO 13 Funtouch OS 15 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है. इसमें AI-पावर्ड फीचर्स जैसे एआई फोटो एन्हांस, स्क्रीन और एआई कॉल ट्रांसलेशन और एआई कॉल ट्रांसलेशन आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

बैटरी और चार्जिंग: iQOO 13 में 6150mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है, जो अधिक बैटरी जीवन और फास्ट चार्जिंग करती है. यह बैटरी Li-ion बैटरियों के मुकाबले ज्यादा चार्ज और डिस्चार्ज सायकल झेल सकती है, जिससे यह ज्यादा ड्यूरेबल और लंबी चलने वाली होती है.