menu-icon
India Daily

फोन से अचानक आने लगी तेज ‘BEEP’ की आवाज, जानें क्या है इसका मतलब

Emergency Alert On Mobile: कई एंड्रॉइड और एप्पल आईफोन यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट मैसेज मिला. इस मैसेज के आते ही तेज बीप की आवाज आती है. जानें क्यों आ रहे हैं ये मैसेज.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Emergency Alert On Mobile

Emergency Alert On Mobile: कई एंड्रॉइड और एप्पल आईफोन यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट मैसेज मिला. इस मैसेज के आते ही तेज बीप की आवाज आती है. ऐसे में लोग टेंशन में आ जाते हैं कि आखिर ये अलर्ट क्यों आ रहा है. अगर आप भी परेशान हैं इस अलर्ट से तो यहां हम आपको इस मैसेज के बारे में बता रहे हैं. सरकार ने कई स्मार्टफोन पर टेस्ट फ्लैश भेजकर अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग की है. भारत में कई मोबाइल यूजर्स को इसी तरह के टेस्ट अलर्ट मिल रहे हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का अलर्ट फोन पर आया हो. 

यह अलर्ट यूजर्स के मोबाइल फोन पर एक मैसेज के साथ आता है और एक तेज अलार्म जैसी बीप सुनाई देती है. यह बीप तब तक आती रहती है जब तक यूजर ओके नहीं दबाता. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अलर्ट मैसेज पढ़ा जाए. चलिए जानते हैं मैसेज में क्या लिखा है-

अलर्ट टेक्स्ट में क्या लिखा था: 

यह दूरसंचार विभाग, भारत सरकार द्वारा भेजा गया एक टेस्ट सेल ब्रॉडकास्ट मैसेज है. कृपया इस मैसेज को अनदेखा करें. आपकी तरफ से किसी कार्रवाई जरूरत नहीं है. 28/06/2025 #002. टेस्ट मैसेजेज को रोकने के लिए, एंड्रॉइड यूजर्स को सेटिंग्स पर जाना होगा. फिर Security and Emergency पर जाकर Wireless Emergency Alert पर जा सकते हैं. यहां से Test Alert को बंद कर सकते हैं. iOS यूजर्स को सेटिंग्स पर जाना होगा. फिर Notifications पर जाना होगा. फिर नीचे स्क्रॉल करके Test Alert को बंद कर सकते हैं.

क्यों भेजे जाते हैं ये मैसेजेज: 

कुछ समय पहले बताया गया था कि यह CBS के जरिए भे जाता है. यह एक ऐसी तकनीक है जो मोबाइल ऑपरेटरों को किसी स्पेसिफिक एरिया के अंदर सभी फोन पर टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए इनेबल करती है, फिर चाहें वो नेटवर्क में हों या न हों. यह सुविधा इसे इमरजेंसी अलर्ट प्रसारित करने के लिए फोन को सही बनाती है. 

NDMA यह सुनिश्चित करने के लिए ये टेस्ट कर रहा है कि अलर्ट सिस्टम सुचारू रूप से काम करे और वास्तविक आपातकाल की स्थिति में लोगों तक सही ढंग से पहुंच सके.