Vivo V50 India Launch Price: Vivo V50 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. हैंडसेट को डस्ट और स्पलैश से बचाने के लिए IP68+IP69 रेटिंग दी गई है. 7.39 मिमी के साथ यह इस सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है. फोन कई AI फीचर्स सर्किल टू सर्च, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, लाइव कॉल ट्रांसलेशन और बहुत कुछ से लैस है.
Vivo V50 की कीमत, उपलब्धता: Vivo V50 की कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 34,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट क्रमशः 36,999 रुपये और 40,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह 25 फरवरी से फ्लिपकार्ट, अमेजन और Vivo इंडिया ई-स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग अभी लाइव है.
ग्राहक Vivo V50 की खरीद के साथ Vivo TWS 3e को 1,899 रुपये के बजाय 1,499 रुपये की कम कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं. इसे रोज रेड, स्टाररी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे रंग विकल्पों में पेश किया गया है.
इसमें 6.77 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2392 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश, 4500 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस और 387ppi पिक्सल डेनसिटी है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC पर काम करता है. साथ ही इसमें 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है जो FuntouchOS 15 पर आधारित है.
Vivo V50 में f/1.88 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. वहीं, f/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी दिया गया है. फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. इसमें Vivo का ऑरा लाइट फीचर भी मिलता है और यह इरेज 2.0 और लाइट पोर्ट्रेट 2.0 जैसे AI-समर्थित फोटो एडिटिंग फीचर्स के साथ आता है.
इस फोन में सर्किल टू सर्च, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और लाइव कॉल ट्रांसलेशन जैसे अन्य AI फीचर्स मिलते हैं. Vivo V50 में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, OTG और USB 3.2 टाइप-C पोर्ट शामिल हैं.