menu-icon
India Daily

भारत में X का सब्सक्रिप्शन हुआ बेहद सस्ता, एलन मस्क ने 47% तक घटा दिए दाम, जानें नए प्लान

X प्रीमियम का बेसिक टियर अब भारत में 170 रुपये प्रति माह या 1,700 रुपये प्रति वर्ष में उपलब्ध है, जो पहले के 244 रुपये मासिक या 2,591 रुपये वार्षिक से 30% कम है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Elon Musk cuts X subscription prices in India by up to 47 percent

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X ने भारत में अपने X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमतों में 47% तक की भारी कटौती की है. यह कदम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े इंटरनेट बाजार में उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. 

पहली बार तीनों टियर में बदलाव

फरवरी 2023 में ट्विटर ब्लू के रूप में लॉन्च होने के बाद पहली बार X ने अपने तीनों सब्सक्रिप्शन टियर बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ की कीमतों में बदलाव किया है. हालांकि, पिछले एक साल में प्रीमियम+ टियर की कीमत में दो बार बढ़ोतरी भी की गई थी. यह कीमत कटौती xAI द्वारा Grok 4, इसके नवीनतम AI मॉडल को लॉन्च करने के एक दिन बाद आई है.  मार्च 2025 में xAI ने 33 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर X को पूरी तरह स्टॉक लेनदेन में अधिग्रहित किया था. 

नया प्लान

X प्रीमियम का बेसिक टियर अब भारत में 170 रुपये प्रति माह या 1,700 रुपये प्रति वर्ष में उपलब्ध है, जो पहले के 244 रुपये मासिक या 2,591 रुपये वार्षिक से 30% कम है. प्रीमियम प्लान की कीमत अब 427 रुपये मासिक या 4,272 रुपये वार्षिक है, जो 650 रुपये मासिक या 6,800 रुपये वार्षिक से 34% कम है. प्रीमियम+ अब 2,570 रुपये मासिक या 26,400 रुपये वार्षिक में उपलब्ध है, जो 3,470 रुपये मासिक या 34,340 रुपये वार्षिक से 26% कम है.

मोबाइल ऐप्स पर कीमतें अधिक हैं, क्योंकि कंपनी Google और Apple के इन-ऐप कमीशन को उपभोक्ताओं पर डालती है. प्रीमियम प्लान अब 470 रुपये मासिक (पहले 900 रुपये, 47% कम) और प्रीमियम+ 3,000 रुपये मासिक (पहले 5,130 रुपये, 42% कम) है. iOS पर प्रीमियम+ की कीमत 5,000 रुपये मासिक है. बेसिक प्लान की कीमत वेब और मोबाइल पर 170 रुपये मासिक ही है.

सब्सक्रिप्शन टियर के फायदे

बेसिक टियर में पोस्ट एडिटिंग, लंबी पोस्ट, वीडियो अपलोड, रिप्लाई प्राथमिकता और टेक्स्ट फॉर्मेटिंग जैसे सीमित प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं. प्रीमियम टियर में X प्रो, एनालिटिक्स, मीडिया स्टूडियो, ब्लू चेकमार्क, कम विज्ञापन और Grok के बढ़े हुए उपयोग की सुविधा है. प्रीमियम+ में विज्ञापन-मुक्त अनुभव, सबसे बड़ा रिप्लाई बूस्ट, लेख लिखने की सुविधा और रियल-टाइम ट्रेंड्स के लिए रडार तक पहुंच शामिल है.

कंपनी की रणनीति

X के प्रमुख एलन मस्क विज्ञापन के अलावा आय के स्रोतों को बढ़ाने के लिए सब्सक्रिप्शन राजस्व बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. हालांकि, ऐप इंटेलिजेंस फर्म Appfigures के अनुसार, दिसंबर 2024 तक X ने मोबाइल इन-ऐप खरीद से केवल 16.5 मिलियन डॉलर कमाए. इस महीने की शुरुआत में लिंडा याकारिनो ने X के सीईओ पद से दो साल बाद इस्तीफा दे दिया.