menu-icon
India Daily

Wikipedia को टक्कर देने आया एलन मस्क का Grokipedia, क्या बदलेगा सर्च करने का तरीका?

विकिपीडिया को टक्कर देने के लिए ग्रोकिपीडिया को एलन मस्क ने लॉन्च कर दिया है. इसमें क्या कुछ सर्विसेज उपलब्ध कराई जा रही हैं, चलिए जानते हैं.

Shilpa Shrivastava
Wikipedia को टक्कर देने आया एलन मस्क का Grokipedia, क्या बदलेगा सर्च करने का तरीका?
Courtesy: grokipedia

नई दिल्ली: विकिपीडिया के बारे में तो आपने सुना होगा. यहां से आपको लगभग हर तरह की जानकारी विस्तृत तौर पर मिल जाती है. अब इसे टक्कर देने के लिए ग्रोकीपीडिया लॉन्च कर दिया गया है. दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क ने विकीपीडिया को टक्कर देने के लिए ग्रोकीपीडिया पेश किया है, जो एआई-पावर्ड एनसाइक्लोपीडिया है. यह पूरी तरह से चैटबॉट के जरिए काम करेगा. 

विकिपीडिया से अलग, ग्रोकीपीडिया में पब्लिक एडिटिंग लिमिटेड होगी. इसमें खासतौर पर मस्क के एआई फैक्ट-चेकिंग नॉलेज सिस्टम पर फोकस होगा. मस्क ने दावा किया कि यह ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया विकिपीडिया की मौजूदा स्थिति के मुकाबले उनके अपने कंजर्वेटिव पॉलिटिकल रुख से ज्यादा मेल खाएगा.

एलन मस्क ने की घोषणा:

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "Grokipedia.com वर्जन 0.1 लाइव हो गया है. वर्जन 1.0 विकिपीडिया से 10 गुना बेहतर होगा." इसके लॉन्च के बाद से ही लाखों एंट्रीज आई, जिसकी वजह से इसका यूआरएल कुछ ही समय में क्रैश हो गया. बता दें कि लॉन्च के समय 8,00,000 एआई पावर्ड एंट्रीज दिखाई दीं. वहीं, विकिपीडिया में लगभग 7 मिलियन ह्यूमन्स एंट्री दिखाई दी. 

कैसा दिखता है Grokipedia.com:

जब इस वेबसाइट को खोला जाता है तो इसका बैकग्राउंड डार्क दिखाई देता है. इसमें सर्च बार भी उसी डार्क टोन में सेट होता है. फॉन्ट स्टाइल की बात करें तो यह चैटजीपीटी की तरह है. इसके लैंडिंग पेज पर दिखाया गया है कि पहले दिन 885,279 आर्टिकल देखे गए. वहीं, इंग्लिश विकिपीडिया पर 7,081,705 आर्टिकल देखे गए.

एलन मस्क ने जो पोस्ट शेयर की उसमें कई यूजर्स ने कमेंट कर कई दिक्कतें बताई हैं. इसमें कहा गया है कि उनका एनसाइक्लोपीडिया गलत जवाब दे रहा है. वहीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि यह पॉजिटिव जानकारी दे रहा है और इसके लिए एलन मस्क की तारीफ भी की है. देखा जाए तो ग्रोकीपीडिया का मेन सोर्स फिलहाल विकीपीडिया है. इसका सीधा मतलब यह है कि ग्रोकीपीडिया पर आप जो भी सर्च करते हैं उस पर जितना भी कंटेंट दिखाया जाता है वो सभी विकिपीडिया से लिया गया है.