नई दिल्ली: Google के Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने के बाद भी, Pixel 9 को लेकर चर्चा और भी तेज हो गई है. इस फोन की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. कहा जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती है. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने चुपचाप Pixel 9 की कीमत कम कर दी है, जिससे इस फोन को खरीदना आसान हो गया है. अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए अपना फोन अपग्रेड करना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर पिक्सल 9 को खरीदने का यही सही समय है.
Pixel 9 को 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब इसे फ्लिपकार्ट के जरिए 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही एक्सिस और एसबीआई फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड होल्डर 2750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसके बाद फोन की कीमत 52,249 रुपये हो जाएगी. ऐसे में कुल मिलाकर फोन की कीमत में 27,750 रुपये का बड़ा डिस्काउंट दिया गया है.
अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. यह डिस्काउंट फोन की कीमत पर निर्भर करेगा. अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है. इसके अलावा, कुछ शहरों में डिवाइस पर अल्ट्रा-फास्ट 15 मिनट की डिलीवरी का ऑप्शन भी मिल रहा है. चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में.
इसमें 6.9 इंच की ओएलईडी स्क्रीन दी गई है, जिसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स है. इसमें गूगल का इन-हाउस टेंसर जी4 चिपसेट दिया गया है. फोन में 12 जीबी की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है. साथ ही 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मौजूद है. सेल्फी के लिए, फोन में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसके साथ ही 4700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह एक दमदार फोन है, जो आपको एक शानदार एक्सपीरियंस देगा. इसके साथ ही कैमरा डिपार्टमेंट में भी यह कई फोन्स से अच्छा कहा जा सकता है.