How To Reduce Electricity Bill: गर्मियां अपने चरम पर हैं और AC की जरूरत बहुत ज्यादा पड़ने लगी है. हालांकि, गर्मियों में AC चलाने का एक नुकसान होता है कि बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम एयर कंडीशनर के साथ कुछ गलतियां कर बैठते हैं और इससे ही बिजली का बिल बढ़ जाता है. यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिसमें एसी चलाने के बाद भी बिजली का बिल कम आएगा.
सबसे पहले तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए AC चलाने का समय कितना होना चाहिए. अगर जरूरत न हो तो एसी बंद रखना चाहिए. जब जरूरत लगे तब एसी चलाएं. जब बिना बात के एसी चलेगा नहीं तो बिजली का बिल ज्यादा आएगा नहीं.
जब भी एसी चलाएं तो ध्यान रखें कि खिड़कियां और दरवाजे बंद हों जिससे ठंडी हवा बाहर न जा सके. इससे ठंडी हवा बाहर नहीं जाएगी और कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा. ऐसा होने से कंप्रेसर पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है और बिजली भी ज्यादा खर्च नहीं होती है.
आपको AC को सही टैम्प्रेचर पर रखना चाहिए. अगर आप एसी को 24 डिग्री पर सेट रखेंगे तो एसी को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. बता दें कि अगर एसी कम यानी 16 डिग्री, 18 डिग्री या 20 डिग्री टैम्प्रेचर पर चलता है तो उसे बहुत मेहनत करनी पड़ती है जिससे बिजली का बिल ज्यादा आ जाता है.
आपको एसी की सर्विस समय-समय पर कराते रहना चाहिए. एसी में धूल-मिट्टी जमा हो जाती है जिसे साफ करना जरूरी हो जाता है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो गंदे फिल्टर हवा को रोकते हैं और एसी के कंप्रेसर पर ज्यादा असर पड़ता है. ऐसे में इसे लगातार सर्विस कराते रहना चाहिए.
जब भी एसी चलाएं तो सीलिंग फैन का इस्तेमाल जरूर करें. इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है और बिजली का बिल भी कम आता है.