menu-icon
India Daily

एक गलती पड़ेगी भारी, लाखों रुपये की लग जाएगी चपत अगर नहीं रखा ख्याल

Online Scam Safety Tips: आपको डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. आपको हमेशा सतर्क रहना है जिससे आपका पैसा कोई न पाए, क्योंकि ध्यान रखिए कि एक बार पैसा जाता है तो दोबारा आता नहीं है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Online Scam Safety Tips
Courtesy: Freepik

Online Scam Safety Tips: डिजिटल अरेस्ट स्कैम काफी तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन कोई न कोई मामला सामने आता ही रहता है. हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें बेंगलुरू की एक महिला के 51 लाख रुपये से ज्यादा लूट लिए गए. इन्हें 10 घंटे से ज्यादा डिजिटल अरेस्ट में रखा गया. उन्हें न खाना खाने दिया गया और पानी पिए दिया गया. इस तरह का यह मामला पहला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. 

डिजिटल अरेस्ट स्कैम से बचना बेहद जरूरी है. क्योंकि ये स्कैमर्स लोगों में डर पैदा कर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और फिर उनका अकाउंट खाली कर देते हैं. यहां हम आपको इस तरह के स्कैम से बचने का तरीका बता रहे हैं.

डिजिटल अरेस्ट स्कैम से बचने इन बातों का रखें ख्याल:

  • हमेशा सुनिश्चित करें कि कोई भी मैसेज या कॉल आधिकारिक सरकारी सोर्स से हो. असली सरकारी संस्थाएं आमतौर पर ईमेल या SMS के जरिए संवेदनशील जानकारी नहीं मांगती हैं. 

  • किसी भी अनजान कॉल या मैसेज में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि बैंक डिटेल्स, पासवर्ड, या ओटीपी शेयर करने से बचें.

  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. अगर आपको कोई संदिग्ध मैसेज मिलता है, तो उसे अनदेखा करें.

  • अगर आपको किसी प्रकार की कानूनी समस्या का शक है तो सीधे बैंक से या लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी से कॉन्टैक्ट करें. 

  • अपनी डिवाइसेज पर एंटीवायरस और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का अपडेटेड वर्जन रखें जिससे खतरों से बचा जा सके. 

  • सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी को कंट्रोल त करें, क्योंकि स्कैमर्स सबसे ज्यादा फायदा इसी बात का उठाते हैं. 

  • डिजिटल स्कैम कितने तरह के होते हैं इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए. आपको लेटेस्ट स्कैम के बारे में खुद को भी जागरुक करना है और अपने आस-पास वालों को भी बताना है.