Redmi K90 Series Launch: Redmi ने चीन में अपनी फ्लैगशिप K90 सीरीज लॉन्च की है. इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन शामिल हैं जिसमें Redmi K90 और Redmi K90 Pro Max मौजूद हैं. स्टैंडर्ड मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप है, जबकि K90 Pro Max में लेटेस्ट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 चिपसेट दिया गया है. ये दोनों ही फोन्स बोस-ट्यून्ड स्पीकर के साथ आता है. इन फोन्स की कीमत क्या है और इनके फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.
Redmi K90, Redmi K90 Pro Max की कीमत: सबसे पहले बेस मॉडल की बात करें तो 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 32,000 रुपये) है. वहीं, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 39,400 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 (लगभग 35,700 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 43,100 रुपये) और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 49,300 रुपये) है. इसे व्हाइट, ब्लैक, एक्वा ब्लू और लाइट पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है.
इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 49,300 रुपये), 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 55,500 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 (लगभग 59,200 रुपये) और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 65,300 रुपये) है. इसे डेनिम, गोल्डन व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा.
इसमें 6.59 इंच की OLED स्क्रीन है जिसका रिजोल्यूशन 1156 x 2510 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3500 निट्स है. यह HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है. यह फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है. इसके साथ ही 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दी गई है.
इसमें ट्रिपल रियर लेंस सेटअप है, जिसमें 50MP 1/1.55-इंच का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर है. फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा है. इसमें 7100mAh की बैटरी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
इसमें 1200 x 2608 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.9 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है. बाकी के सभी फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं. यह फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है. इसके साथ ही 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसमें Bose द्वारा ट्यून किया गया 2.1 ट्रिपल-स्पीकर स्टीरियो सिस्टम है.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50MP 1/1.31-इंच का मेन सेंसर है. इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है. फ्रंट में 32MP का HD पोर्ट्रेट सेल्फी कैमरा है. इस फोन में 7560mAh की बैटरी है जो 100W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.