menu-icon
India Daily

ठगो ने लिंक के जरिए लगा दिया IIT-बॉम्बे की महिला को इतने लाख का चूना, कहीं आपने किसी लिंक क्लिक तो नहीं कर दिया?

Cyber ​​fraud: हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें IIT बॉम्बे के एक महिला कर्मचारी से साइबर ठगों ने 4 लाख से अधिक रुपये की ठगी कर ली. ऐसी ठगी आपके साथ भी हो सकती है. इसलिए बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Cyber Fruad

हाइलाइट्स

  • IIT बॉम्बे की महिला कर्मचारी से हुई ठगी.
  • साइबर अपराधियों ने लिंक के जरिए ठग लिए 4.8 लाख रुपये.

Cyber Fraud :  आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें IIT बॉम्बे के एक महिला कर्मचारी से साइबर ठगों ने 4 लाख से अधिक रुपये की ठगी कर ली. ऐसी ठगी आपके साथ भी हो सकती है. इसलिए बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है.

खबरों के मुताबिक 57 साल की महिला कर्मचारी के साथ बीते साल 30 अक्टूबर को ठगी हुई थी. उन्होंने बताया कि वह अपने बीमार पति को लेकर अस्पताल आई थी तभी उनके साथ ठगी हो गई. चंद सेकेंड में साइबर ठगों ने उनके खाते से 4 लाख 80 हजार रुपये उड़ा दिए.


ठगी का एहसास होने पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अभी भी पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं.

 

ऐसे हुई ठगी

 

महिला अपने बीमार पति को लेकर अस्पताल गई थी. तभी उसके पति के फोन पर एक फोन आता है. फोन करने वाला खुद को आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी बताता है और क्रेडिट कार्ड पर 50 हजार रुपये का चार्ज लगाने की बात कहता है.

बाद में कॉल करने वाले व्यक्ति ने महिला को 50 हजार रुपये के चार्ज से बचने के लिए एक लिंक भेजा. और उस लिंक पर क्लिक करके उसने महिला से बैंकिंग डिटेल भरने को कहा.

जैसे ही महिला ने उस लिंक पर क्लिक करके सारी डीटेल भरी उसके कुछ ही देर बाद महिला के खाते से पैसे कटने शुरू हो गए. और देखते ही देखते महिला के खाते से 4.8 लाख रुपये कट गए. महिला ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

 

साइबर ठगी से कैसे बचें?

 

आज के इस डिजिटल युग में खुद को ठगों से बचाना बहुत ही चैलेंजिंग होता जा रहा है. आप ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी भी अननोन लिंक पर क्लिक करने से बचें. अगर कोई कॉल करके आपको बैंकिंग डीटेल या फिर अन्य वित्तीय जानकारियां मांगता है तो उससे बचें. टेक्स्ट मैसेज या फिर व्हाट्सएप के जरिए किसी ने कोई अननोन लिंक भेजी है और उस पर क्लिक करने को कह रहा है तो आपको बचना चाहिए.