menu-icon
India Daily

Google ने यूजर्स को दिया नए साल नया तोहफा, जल्दी जानें  

Google Chrome: गूगल ने अपने मिलियन्स यूजर्स को शानदार गिफ्ट दिया है. इसके तहत अब गूगल क्रोम पर किसी वेबसाइट को ब्राउज करने वाले यूजर्स के डाटा को ट्रैक नहीं किया जा सकेगा.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
google

हाइलाइट्स

  • वेबसाइट नहीं कर पाएंगी डाटा ट्रैक 
  • यूजर्स को होती है काफी परेशानी 

Google Chrome: जब आप गूगल क्रोम पर किसी वेबसाइट को ओपेन करते हैं तो वहां एक्सेप्ट ऑल कूकीज का ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर आता होगा. इसे स्वीकारने के बाद वह वेबसाइट बेहतरीन एक्सपीरिएंस और सुविधा देने का प्रॉमिस किया जाता है. सच्चाई इसके उलट है उन कूकीज को परमिशन देने के बाद वे वेबसाइट आपके डाटा को ट्रैक करती रहती हैं. ट्रैक डाटा का यूज यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से एड दिखाने में होता है.

वेबसाइट नहीं कर पाएंगी डाटा ट्रैक 

इस साल गूगल ने अपने मिलियन्स यूजर्स को शानदार गिफ्ट दिया है. इसके तहत अब गूगल क्रोम पर किसी वेबसाइट को ब्राउज करने वाले यूजर्स के डाटा को ट्रैक नहीं किया जा सकेगा. 

यूजर्स को होती है काफी परेशानी 

गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर में एक नया स्पेक्स शामिल किया है. इसकी हेल्प से थर्ड पार्टी कुकीज को आप क्लोज कर सकेंगे. ये वेब कुकीज बेहद छोटी फाइल होती हैं. किसी वेबसाइट को ओपन करने के बाद यह यूजर्स के फोन में सेव हो जाती हैं. इस वजह से आप यदि एक बार किसी खास चीज के बारे में सर्चिंग करेंगे तो यह उससे जुड़े एड्स को बार-बार आपकी स्क्रीन्स पर शो करेंगे. यूजर्स इससे काफी ज्यादा परेशान होते हैं. 

अभी फिलहाल टेस्टिंग मोड में...

गूगल का यह ऑप्शन कुछ यूजर्स के लिए ही अभी रोलआउट किया गया है. गूगल की ओर से कहा गया है कि वह अपने इस नए फीचर का टेस्ट कर रहा है. कुछ माह बाद इसे दुनियाभर के गूगल क्रोम यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.