menu-icon
India Daily
share--v1

CMF Neckband Pro Review: मुश्किल है कम पैसे में इतना कुछ मिलना

CMF Neckband Pro Review: अगर आप अपने लिए एक नया नेकबैंड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो CMF Neckband Pro का फुल रिव्यू जरूर पढ़ें. 

auth-image
Shilpa Srivastava
CMF Neckband Pro Review

CMF Neckband Pro Review: आज भी कई ऐसे यूजर्स हैं जो नेकबैंड का इस्तेमाल करते हैं. शायद आप भी उन्हीं में से होंगे. अगर हां, तो CMF Neckband Pro आपके लिए बेस्ट रहने वाले हैं. इन्हें हम पिछले कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे हैं और हमारा एक्सपीरियंस इनकी साउंड क्वालिटी से लेकर इनके डिजाइन के साथ कैसा रहा, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. 

CMF Neckband Pro का डिजाइन: हमारे पास इस नेकबैंड का ऑरेंज कलर वर्जन आया है जो दिखने में काफी फंकी और स्टाइलिश है. जिन लोगों को लीग से हटकर डिजाइन पसंद आते हैं उन्हें ये काफी पसंद आ सकता है. काफी लाइटवेट है तो आपको गले में डालकर दिक्कत नहीं होगी. इनका मैटरियल काफी स्टाइलिश और स्मूद फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है. इसका सिलिकॉन बैंड काफी फ्लैक्सिबल है. इसकी प्लास्टिक क्वालिटी काफी अच्छी है. 

ईयरबड्स में मैग्नेट दिया गया है जिसमें ऑटो कनेक्शन या डिस्कनेक्शन फीचर है. जब आपको गाने सुनने का मन न करे तो ईयरबड को एक साथ चिपका दें. इनमें माइक्रोफोन दिए गए हैं जो वॉयस कॉल में ANC और ENC के लिए काफी अच्छा काम करता है. कॉल नॉइस कैंसिलेशन के लिए 5 माइक्स दिए गए हैं. राइट साइड में यूनीक स्मार्ट डायल दिया गया है जो ANC कंट्रोल करने, प्ले/पॉज करने आदि के लिए काम आता है. इसी तरफ यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. कुल मिलाकर इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी शानदार है. 

स्मार्ट डायल कैसे कंट्रोल करें: स्मार्ट डायल को एक बार प्रेस करने पर कॉल को आंसर किया जा सकता है, गाने को प्ले या पॉज किया जा सकता है. डबल प्रेस करने पर नेक्स्ट ट्रैक, इनकमिंग कॉल रिजेक्ट की जा सकती है. ट्रिप प्रेस करने पर प्रीवियस ट्रैक को प्ले किया जा सकता है. लॉन्ग प्रेस करने पर नॉइस कैंसिलेशन/ट्रांसपेरेंसी के बीच में स्विच किया जा सकता है. वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए इसे रोटेट कर सकते हैं. Nothing X ऐप के जरिए आप आसानी से इसे कई तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं. 

कनेक्टिविटी और पेयरिंग: इस नेकबैंड में ब्लूटूथ 5.33 का सपोर्ट दिया गया है. इसे एंड्रॉइड और iOS फोन के साथ आसानी से एक बार में कनेक्ट किया जा सकता है. इसे फोन के साथ पेयर करने के लिए फंक्शन बटन को 3 सेकेंड तक प्रेस करना होगा. इसे ऑन करते ही फोन के ब्लूटूथ ऑप्शन में CMF Neckband Pro दिखेगा जिस पर आपको टैप कर देना होगा. इससे नेकबैंड फोन से कनेक्ट हो जाएंगे. 

कैसी है ऑडियो क्वालिटी: साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसका बास काफी अच्छा है और आपको काफी पसंद आ सकता है. इसमें 13.6 मिमी के डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं जिसके चलते बास काफी अच्छा आता है. अगर आपको हाई-वॉल्यूम वाले गाने पसंद हैं तो आपकी इसकी साउंड क्वालिटी काफी पसंद आ सकती है. मुझे तेज वॉल्यूम वाले गाने ज्यादा पसंद नहीं है तो मैंने लगभग आधी या उससे थोड़ी ज्यादा वॉल्यूम पर गाने सुने, इतनी वॉल्यूम के साथ भी साउंड एक्सपीरियंस कमाल रहा. 

एक अच्छा फीचर दिया गया है जो एक्सपीरियंस को और बेहतर कर देता है. अल्ट्रा बास फीचर दिया गया है जिससे आप यह सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको गाने में बास कितना चाहिए. इससे आप अपने एक्सपीरियंस को खुद से कस्टमाइज कर पाएंगे. 

कॉल नॉइस कैंसिलेशन और ANC का एक्सपीरियंस कैसा रहा: कॉल के दौरान ईयरबड्स या नैकबैंड्स के साथ एक बड़ी दिक्कत आती है जिसमें बाहर की आवाज बहुत परेशान करती है. लेकिन इसके साथ आपको ऐसी कोई दिक्कत नहीं आएगी. आप चाहें कितनी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर हों, आपको बाहर की आवाज परेशान नहीं करेगी. इस कीमत में यह फीचर मिलना और वो भी इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ, काफी अच्छा है. आप ANC को खुद से ऑफ भी कर सकते हैं. आप ANC ON और Transparency मोड्स में से किसी को भी चुन सकते हैं. 

कितनी दमदार है बैटरी: इसमें 220 .एमएएच की बैटरी दी गई है. बैटरी के मामले में ये काफी दमदार है. मैंने हर दिन इसे 5 से 6 घंटे इस्तेमाल किया है और इसके साथ एक बार के चार्ज में यह करीब दो से ढाई दिन तक का बैटरी बैकअप दे देता है. ANC और वॉल्यूम का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो बैकअप थोड़ा कम हो जाएगा. चार्जिंग क्वालिटी काफी अच्छी है. 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज होने में इसे करीब आधे घंटे से 35 मिनट का समय लगा.

हमारा फैसला: CMF Neckband Pro की कीमत 1,999 रुपये है. इस रेंज में आने वाला यह नेकबैंड एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा. इसके डिजाइन, बैटरी, कॉल क्वालिटी, सभी कुछ काफी अच्छा रहा. ओवरऑल परफॉर्मेंस में इस नेकबैंड ने कमाल कर दिया है.