menu-icon
India Daily

iQOO 15 Launch: iQOO 15 चीन में हुआ लॉन्च, 3 कैमरा-7000mAh बैटरी-100W चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस

iQOO 15 Launch: चीनी मार्केट में एक नया फोन लॉन्च कर दिया गया है. आईकू 15 को जबरदस्त प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है.

Shilpa Shrivastava
iQOO 15 Launch: iQOO 15 चीन में हुआ लॉन्च, 3 कैमरा-7000mAh बैटरी-100W चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस
Courtesy: iQOO

iQOO 15 Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने चीनी मार्केट में एक नया फोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन के साथ कंपनी ने iQOO Neo 11, iQOO Pad 5e (टैबलेट), iQOO Watch GT 2 और iQOO TWS 5 वायरलेस ईयरबड्स जैसे अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं. iQOO 15 की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 एलीट प्रोसेसर पर काम करता है. यह इस प्रोसेसर पर चलने वाला iQOO का पहला फोन है. 

iQOO 15 की चीन में कीमतें: इस फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ¥4199 यानी करीब ₹51,783 है. वहीं, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ¥4699 यानी करीब ₹58,037 है. 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ¥4499 यानी करीब ₹55,567, 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ¥4999 यानी करीब ₹61,743 और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत ¥5499 यानी करीब ₹67,923 है.

अन्य प्रोडक्ट्स की कीमतों की बात करें तो पैड 5e की कीमत ¥1999 यानी करीब ₹24,691 है. वहीं, वॉच GT 2 की कीमत ¥499 यानी करीब ₹6,163 है. इसके अलावा TWS 5 ईयरबड्स की कीमत ¥399 यानी करीब ₹4,928 है. 

भारत में फोन कब होगा लॉन्च: 

iQOO 15 भारत में नवंबर 2025 में लॉन्च होगा. तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि यह जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. यह बेहद ही दमदार होगा. प्रोसेसर हो या बैटरी, यह फोन बेहद ही पावरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. 

iQOO 15 के फीचर्स: 

इस फोन में 6.85 इंच का सैमसंग LTPO डिस्प्ले है जिसका सुपर-स्मूथ 144Hz रिफ्रेश रेट है. इसका मतलब है कि स्क्रॉलिंग और एनिमेशन काफी शानदार रहने वाले हैं. इसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स तक की है. इसके एजेज राउंड हैं. इस पर स्पेशल कोटिंग दी गई है, जो बाहर की रोशनी को कम करने में मदद करती है.

यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 एलीट चिपसेट से लैस है. इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जिसका मतलब है कि यह आसानी से एक दिन से ज्यादा तक चल सकती है. यह 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन्स के साथ आएगी. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है, जिसका पहला सेंसर अल्ट्रा-स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का है. दूसरा 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा जूम के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा है. फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. 

इसके साथ ही अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, IP68/69 रेटिंग और एंड्रॉइड 16 पर आधारित OriginOS 6 दिया गया है.