menu-icon
India Daily

ChatGPT widget for Android: एंड्रॉइड यूजर्स की बल्ले-बल्ले, फोन पर ही मिलेगा ChatGPT का मजा

ChatGPT विजेट को एंड्रॉइड होम स्क्रीन पर उपलब्ध कराने के लिए टेस्टिंग चल रही है. इसे कुछ बीटा यूजर्स इस्तेमाल कर पा रहे हैं. चलिए जानते हैं यह कैसे काम करेगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ChatGPT

ChatGPT widget for Android: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ChatGPT को अब जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स अपने फोन पर ही इस्तेमाल कर पाएंगे. OpenAI इसे लेकर टेस्टिंग कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और इसे एंड्रॉइड ऐप वर्जन 1.2024.052 पर देखा जा सकता है. अभी इसे कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. थ्रेड्स पोस्ट के अनुसार, एंड्रॉइड फोन पर ChatGPT विजेट उपलब्ध कराया जाएगा जिससे इसका क्विक एक्सेस मिल पाए. 

जिन यूजर्स को यह फीचर दिया गया है वो इसे ट्राई कर सकते हैं. एंड्रॉइड विजेट मेन्यू लाने के लिए अपने एंड्रॉइड फोन की होम स्क्रीन पर टैप करके रखें. यहां विजेट जोड़ने का विकल्प आ जाएगा. यहां से ChatGPT विजेट को जोड़ा जा सकेगा. कहा जा रहा है कि यह विजेट यूजर्स को टेक्स्ट, फोटो या वॉयस क्वेरी के लिए भी शॉर्टकट उपलब्ध कराएगा. 

एंड्रॉइड पर ChatGPT विजेट कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल:
ChatGPT कोे एंड्रॉइड में देने से यूजर्स को काफी सुविधा हो जाएगी. इसके बाद सीधे फोन से ही AI को एक्सेस किया जा सकेगा. साथ ही कंपनी गूगल के Gemini को कड़ी टक्कर भी देती नजर आएगी. इससे पहले खबर आई थी कि Google अपने अस्सिटेंट को जेमिनी से रिप्लेस कर सकता है. इसके लिए कंपनी ने जेमिनी चैटबॉट की ऐप रोलआउट करना शुरू कर दिया था. 

OpenAI में हाल ही में एक कमाल का फीचर SORA दिया गया था जो टेक्स्ट टू वीडियो जनरेटर है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह टूल टेक्स्ट से वीडियो बना सकता है. इन सभी के बाद अब देखना यह दिलचस्प होगा कि एंड्रॉइड में यह फीचर कब तक आएगा और फीचर आने के बाद यूजर्स को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.