menu-icon
India Daily

2025 में कार्ल पेई देंगे खास तोहफा, लॉन्च करेंगे Nothing Phone 3!

Nothing Phone 3: 2025 Nothing कंपनी के लिए इनोवेशन का साल साबित हो सकता है. सीईओ कार्ल पेई की एक लीक हुई ईमेल के अनुसार, इस साल Nothing Phone (3) लॉन्च होने वाला है, जिसे कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Nothing Phone

Nothing Phone 3: 2025 Nothing कंपनी के लिए इनोवेशन का साल साबित हो सकता है. सीईओ कार्ल पेई की एक लीक हुई ईमेल के अनुसार, इस साल Nothing Phone (3) लॉन्च होने वाला है, जिसे कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस बताया जा रहा है. इसके साथ ही, पेई ने एक लैंडमार्क” डिवाइस के लॉन्च की बात भी की है. हालांकि, इस डिवाइस के बारे में फिलहाल कोई स्पेशल जानकारी शेयर नहीं की गई है. 

Nothing के फैंस के लिए यह साल बेहद रोमांचक हो सकता है, क्योंकि Nothing Phone (2) के बाद से कोई फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च नहीं हुआ है. हाल के दिनों में कंपनी ने कुछ CMF डिवाइस और सस्ता वर्जन Phone 2(a) पेश किया था, लेकिन एक नए फ्लैगशिप की काफी समय से इंतजार हो रहा है. 

Nothing Phone  (3) के बारे में क्या पता चला है?

एक लोकप्रिय टिपस्टर इवान ब्लास ने कार्ल पेई की एक लीक हुई ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. 2025: Nothing's year of innovation नाम के टाइटल से एक मेल सामने आया है जिसमें Phone (3) के लॉन्च की पुष्टि की गई है. इसके अलावा, पेई ने एक लैंडमार्क स्मार्टफोन लॉन्च (Q1 में) की भी चर्चा की है, जिसे लेकर दुनिया काफी उत्साहित होगी.

भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकता है नया फोन: 

भारत में भी Nothing जल्द ही नया फोन लॉन्च कर सकती है. भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर मॉडल नंबर NT04 देखा गया है, जो भारत में लॉन्च का संकेत देता है. हालांकि, Nothing ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह नया फोन Nothing फोन (3) हो सकता है.

Nothing लवर्स के लिए 2025 खास होने वाला है. फ्लैगशिप डिवाइस और नई टेक्नोलॉजी के साथ, Nothing की यह नई पेशकश तकनीकी जगत में बड़ा बदलाव ला सकती है.