BSNL Recharge Plan: BSNL के ग्राहकों की संख्या पिछले तीन महीनों से लगातार बढ़ रही है. BSNL भी अपनी सर्विसेज और नेटवर्क में सुधार कर रहा है. हाल ही में, कंपनी ने 50,000 नए 4G मोबाइल टावर इंस्टॉल किए हैं और अब वह 5G के लिए भी तैयारियां कर रही है. जब निजी कंपनियों ने अपने प्लान महंगे किए, तब से BSNL की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है. हर महीने लाखों लोग अपने नंबर को BSNL में पोर्ट कर रहे हैं. जुलाई और अगस्त में BSNL ने करीब 50 लाख से अधिक नए ग्राहक जोड़े हैं.
BSNL मार्केट में मौजूद बाकी कंपनियों से बेहतर प्लान्स उपलब्ध कराती है. जियो, एयरटेल और एआई को टक्कर देने के लिए एक ऐसा प्लान दे रही है जो आपको काफी पसंद आएगा. 797 रुपये का प्लान और 300 दिन की लंबी वैधता, यह प्लान लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. चिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
इस प्लान में यूजर्स को 300 दिन की लंबी वैधता दी जा रही है. बेनिफिट्स की बात करें तो पहले के 60 दिनों तक सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलेगा. वहीं, मुंबई और दिल्ली में नेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा. हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40kbps रह जाएगी. इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं. यह दोनों ही सुविधा भी पहले 60 दिनों तक दी जाएगी.
इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता दी जा रही है. बेनिफिट्स की बात करें तो सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलेगा. इसके अलावा हर दिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा. हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps रह जाएगी. इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
इस प्लान में यूजर्स को 77 दिनों की वैधता दी जा रही है. बेनिफिट्स की बात करें तो सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलेगा. इसके अलावा हर दिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा. हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps रह जाएगी. इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही अपोलो 24|7 सर्कल और विंक म्यूजिक के साथ फ्री हेलो ट्यून की सुविधा दी गई है.