नई दिल्ली: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक नया प्लान पेश किया है, जो यूजर्स के लिए काफी किफायती हो सकता है. इस प्लान में BiTV प्रीमियम का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. यह प्रमोशन यूजर्स को बड़े ओटीटी ऐप्स और 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनलों का एक्सेस देता है. बता दें कि यह प्लान लिमिटेड समय के लिए है. यह 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक वैध है.
इस प्लान का नाम बीएसएनएल सीनियर सिटीजन सम्मान है. यह एक वार्षिक प्लान है. इसकी कीमत 1812 रुपये है. इसकी वैधता 365 दिन की है. इसमें कई बेनिफिट्स मिलेंगे. पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा दी जा रही है. साथ ही हर रोज 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा भी दिया जा रहा है. वहीं, हर रोज 100 फ्री एसएमएस दी गई है. इसके अलावा 6
महीने के लिए BiTV प्रीमियम का एक्सेस भी मौजूद है.
बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को डिस्काउंट देने की भी घोषणा की है. अगर यूज 199 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान से रिचार्ज करता है तो उसे 2.5% का डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को बीएसएनएल के सेल्फकेयर ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से वो अपना नंबर रिचार्ज करा सकते हैं. ऑफर अवधि के अंतर्गत जितने भी रिचार्ज करेंगे, उतना कैशबैक मिलेगा.
इसके साथ ही बीएसएनएल ने 1 रुपये वाला ऑफर भी फिर से लॉन्च कर दिया है. इसकी वैधता 30 दिनों की है. बता दें कि यह ऑफर पहले 15 अगस्त तक की वैध था, लेकिन अब यह दोबारा उपलब्ध करा दिया गया है. 18 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है.
बता दें कि कंपनी 1 रुपये में बीएसएनएल के नए यूजर्स को कई लाभ दे रही है. इस तरह के ऑफर के साथ कंपनी नए ग्राहक बनाना चाहती है. इस ऑफर के साथ बीएसएनएल यूजर्स को नई 4जी दगे रहा है. जैसे ही सिम एक्टिव हो जाएगी, यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी. इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ हर दिन 100 फ्री SMS दिए जा रहे हैं. वहीं, 2 जीबी डेली डाटा की सुविधा भी मौजूद है.