BHIM 3.0 Features: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने BHIM UPI ऐप में एक बड़ा अपग्रेड BHIM 3.0 पेश किया है. यह नया वर्जन कम इंटरनेट स्पीड में भी आसान तरह से लेनदेन करने का वादा करता है. बता दें कि इसे 2016 में लॉन्च किया गया था और अब 9 सालों बाद यह सबसे बड़ा अपडेट है. इस नए वर्जन के साथ स्प्लिट एक्सपेंस, स्पेंड एनालिटिक्स और बिल्ट-इन असिस्टेंट सहित कई नई फीचर्स शामिल हैं.
नया BHIM 3.0 अपडेट धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है और अप्रैल 2025 तक सभी यूजर्स के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगा. इससे डिजिटल पेमेंट एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस नए वर्जन में क्या-क्या नया मिलेगा.
The wait is over! #BHIM3.0 is here, packed with advanced new features to make your payments smoother than ever. Wondering what’s new?
✨ Spend Analytics – Track and manage your expenses like a pro!
🌗 Dark & Light Mode – Customize your payment experience your way.
👨👩👧👦 Family…— BHIM (@NPCI_BHIM) March 25, 2025Also Read
दोस्तों और परिवार के बीच बिलों को आसानी से बांट सकते हैं.
किराया, शॉपिंग, खाने और ग्रुप एक्सपेंस के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
सीधे ऐप के जरिए स्प्लिट पेमेंट रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
परिवार के सदस्यों के बीच शेयर किए गए एक्सपेंस को ट्रैक करें.
अलग-अलग मेंबर्स को पेमेंट असाइन करें.
ग्रुप स्पेंड की विस्तृत डिटेल्स.
डिटेल्ड मंथली एक्सपेंस
कैटेगरी के तहत खर्च की डिटेल्स
स्मार्ट फाइनेंशियल ट्रैकिंग
स्टेप बाय स्टेप गाइड
पेमेंट सर्विस का क्विक एक्सेस
अलग-अलग UPI लेनदेन के लिए मदद